Agni Panchak 2025: इस महीने के अंत में पंचक का वह चरण आने वाला है, जिसे ‘अग्नि पंचक’ कहा जाता है. 20 मई 2025, मंगलवार को सुबह 7:35 बजे से इसकी शुरुआत होगी और यह 24 मई दोपहर 1:48 बजे तक रहेगा. पंचांग के अनुसार, जब पंचक की शुरुआत मंगलवार को होती है और चंद्रमा धनिष्ठा, शतभिषा या पूर्वाभाद्रपद नक्षत्रों में होता है, तो इस काल को अग्नि पंचक कहा जाता है. ज्योतिष शास्त्र में अग्नि पंचक को विशेष रूप से अशुभ माना गया है.

Also Read This: Jyeshtha Month 2025: ज्येष्ठ माह में जन्मे लोग होते हैं बेहद काबिल, जीवन में हासिल करते हैं बड़ी तरक्की…

इस दौरान आग से संबंधित घटनाओं के बढ़ने की आशंका रहती है, जैसे:

  • रसोई गैस रिसाव
  • शॉर्ट सर्किट
  • इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में खराबी
  • अग्निकांड जैसी घटनाएं

साथ ही इस समय मानसिक तनाव, क्रोध, और शरीर में गर्मी जैसी स्थितियाँ भी बढ़ सकती हैं. इसलिए अग्नि पंचक के समय संयम और सतर्कता ही सबसे बड़ा उपाय मानी जाती है. धार्मिक दृष्टिकोण से यह काल आत्मनिरीक्षण और आध्यात्मिक जागरूकता के लिए भी उपयुक्त माना गया है.

क्या न करें (Agni Panchak 2025)

  • गैस, बिजली या अग्नि से संबंधित किसी नए कार्य की शुरुआत न करें.
  • रसोई में नया उपकरण स्थापित करने से बचें.
  • यज्ञ, हवन या बड़े अग्निकर्म न करें.

क्या करें इस दौरान (Agni Panchak 2025)

  • अग्नि और बिजली से संबंधित सभी कार्यों में विशेष सावधानी बरतें.
  • घर में हनुमान चालीसा, दुर्गा सप्तशती या महामृत्युंजय मंत्र का पाठ करें.
  • अग्निदेव से परिवार की सुरक्षा की प्रार्थना करें.

Also Read This: Shani Jayanti 2025: साढ़ेसाती और ढैय्या के दुष्प्रभावों से पाना है छुटकारा ? तो शनि जयंती के दिन करें ये विशेष उपाय…