Agnipath Scheme : अग्निपथ योजना के विरोध की अग्नि अब युवाओ को अपने चपेट में ले रही है. ट्रेन में की आगजनी में 2 लोगों के मौत की खबर सामने निकल कर आ रही है. बिहार के लखीसराय में एक व्यक्ति की मौत हुई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विक्रमशिला एक्सप्रेस में आगजनी के दौरान व्यक्ति की मौत हुई. मृतक ट्रेन में मौजूद था. आग की चपेट में वो गया, जिससे उसकी मौत हो गई.

वही दूसरी ओर तेलंगाना में हो रहे हिंसक प्रदर्शन में एक की मौत की सूचना है. यहां प्रदर्शनकारियों ने सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन में आगजनी की. इस दौरान हिंसक प्रदर्शन में एक की मौत हो गई.

प्रदर्शन के चलते स्कूल बस फंसी

बिहार के दरभंगा में विरोध प्रदर्शन के चलते एक स्कूल बस फंस गई है. इस स्कूल बस का वीडियो भी सामने आया हैं जिसमें बच्चे घबराए हुए दिख रहे हैं और रोते बिलखते हुए भी दिख रहे हैं.

यहां धारा 144 लागू

दिल्ली में प्रदर्शन के कारण खराब हुए माहौल को देखते हुए एहतियातन दिल्ली गेट, जामा मस्जिद और आईटीओ मेट्रो स्टेशन के सभी गेट बंद कर दिए गए हैं. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने इसकी जानकारी दी है. एहतियात के तौर पर गुरुग्राम जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है, अधिकारियों ने बताया कि पुलिस हाई अलर्ट पर है.

उपमुख्यमंत्री के घर पर उपद्रवियों का हमला

उपद्रवी जमकर उत्पात मचा रहे है.उन्होंने उपमुख्यमंत्री रेणु देवी के आवास पर पथराव कर दिया है हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को खदेड़ दिया. बताया जा रहा है कि, डिप्टी सीएम के आवास के अंदर भीड़ ने घुसने की कोशिश की.

इसे भी देखे – अग्निपथ हिंसा की आग MP पहुंचीः इंदौर में ट्रेन रोकने की कोशिश, प्रदर्शनकारियों के पथराव में एक पुलिसकर्मी घायल

आगजनी ये 20 करोड़ का संपत्ति नष्ट

तेलंगाना के सिकंदराबाद में अग्निपथ योजना के विरोध में युवाओं ने ट्रेन में आ लगा दी जिसके बाद रेलवे जीएम ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है. बताया जा रहा है कि, रेलवे जीएम के मुताबिक करीब 20 करोड़ का नुकसान हो गया है.

24 जून से शुरू होगी वायु सेना में भर्ती प्रक्रिया

इसी बीच वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने बड़ा एलान करते हुए बताया कि, इस साल भर्ती के लिए आयु सीमा को बढ़ाकर 23 वर्ष कर दिया गया है. और भारतीय वायु सेना के लिए भर्ती प्रक्रिया 24 जून से शुरू होगी.