Agnipath Scheme Protest: नई दिल्ली. संयुक्त किसान मोर्चा (sanyukt kisan morcha) की राष्ट्रीय बैठक रविवार को हुई जिसमें 16 किसान संगठनों ने हिस्सा लिया. बैठक में 3 बड़े फैसलों पर सहमति बनी. जिसमें किसानों ने केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना ( Agnipath Scheme) को लेकर 7 अगस्त से 14 अगस्त तक कार्यक्रम आयोजित करने का ऐलान किया और इस योजना को किसान, नौजवान विरोधी बताया.
महरौली स्थित एक बैंकट हॉल में आयोजित संयुक्त किसान मोर्चा की राष्ट्रीय बैठक में यूपी, राजस्थान, पंजाब, कर्नाटक, महाराष्ट्र, पश्चिमी बंगाल के किसानों ने शिरकत की. बैठक में राजनीतिक डल बनाकर चुनाव लड़े छह किसान संगठनों को छोड़कर बाकी सभी ने बैठक में हिस्सा लिया. बैठक के बाद प्रेस वार्ता में मोर्चा के वरिष्ठ पदाधिकारी योगेंद्र यादव ने बताया कि तीन मुद्दों को लेकर सभी किसानों ने अपनी सहमति दी है.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने के निर्णय के बाद एमएसपी पर कानून बनाने बिजली की दरों में कटौती करने और किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया है और किसानों से वादाखिलाफी की है. इसके खिलाफ 18 जुलाई से 31 जुलाई तक किसान जिला स्तर पर प्रदर्शन करेंगे और 31 जुलाई को चक्का जाम करेंगे.