कुमार उत्तम/ मुजफ्फरपुर। भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती 2025-26 के तहत मुजफ्फरपुर जिले के चक्कर मैदान में 17 फरवरी से 4 मार्च 2026 तक भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। इस रैली में कुल 7040 अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा में भाग लेंगे। भर्ती प्रक्रिया को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन, पुलिस और सेना के बीच समन्वय स्थापित किया गया है।
पांच ट्रेडों के लिए होगी भर्ती
भर्ती निदेशक सह कर्नल संपत यादव ने बताया कि रैली के दौरान अग्निवीर जनरल ड्यूटी, टेक्निकल, क्लर्क, ट्रेड्समैन (10वीं पास) एवं ट्रेड्समैन (8वीं पास) पदों के लिए चयन प्रक्रिया होगी। शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को अगले दिन मेडिकल जांच के लिए बुलाया जाएगा।
प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा
भर्ती रैली की तैयारियों को लेकर समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक हुई। जिलाधिकारी ने बैरिकेडिंग, ग्राउंड लेवलिंग, पेयजल, शौचालय, प्रकाश व्यवस्था, अग्निशमन यंत्र और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
सुरक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था
अपर समाहर्ता विधि-व्यवस्था को दंडाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती का निर्देश दिया गया। सिविल सर्जन को मेडिकल टीम और एम्बुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया। रेलवे स्टेशन पर हेल्प डेस्क और अभ्यर्थियों के लिए सहायता नंबर भी जारी किया गया है।
जिलेवार तिथियां तय
17 फरवरी – मोतिहारी
18 फरवरी – दरभंगा व समस्तीपुर
19 फरवरी – बेतिया व सीतामढ़ी
20 फरवरी – मधुबनी, मुजफ्फरपुर व शिवहर
भर्ती रैली के लिए अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन शैलेश कुमार चौधरी को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


