Agniveer Recruitment 2025-26 : कोरिया। भारतीय थल सेना में करियर बनाने का सपना देख रहे कोरिया जिले के युवाओं के लिए खुशखबरी है। अग्निवीर भर्ती 2025-26 के तहत चयनित उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता की तैयारी के लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र बैकुंठपुर में निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। पंजीयन की अंतिम तिथि 5 सितंबर 2025 तय की गई है।

निःशुल्क शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण
जिला रोजगार अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय रोजगार सेवा छत्तीसगढ़ एवं जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र बैकुण्ठपुर द्वारा यह विशेष पहल की गई है। प्रशिक्षण के दौरान युवाओं को 1.6 किलोमीटर दौड़, बीम पुल-अप, 9 फीट गड्ढा कूदना सहित अन्य शारीरिक दक्षता गतिविधियों का अभ्यास कराया जाएगा। इसका उद्देश्य है कि कम्प्यूटर आधारित परीक्षा में सफल अभ्यर्थी शारीरिक परीक्षण में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें।
पंजीयन की प्रक्रिया
जिले के इच्छुक अभ्यर्थी, जो कि कम्प्यूटर आधारित परीक्षा में सफल हुए हैं, वे अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ कार्यालयीन समय में जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र बैकुंठपुर (स्थान – कलेक्ट्रेट परिसर, जिला पंचायत के बगल) पहुंचकर पंजीयन करा सकते हैं।
अंतिम तिथि 5 सितंबर
अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि पंजीयन की अंतिम तिथि 5 सितंबर 2025 तय की गई है। समय पर पंजीयन कराने वाले अभ्यर्थियों को ही इस निःशुल्क प्रशिक्षण का लाभ मिलेगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें