लखनऊ. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि 2024 में केंद्र में गैर-भाजपा सरकार बनने पर सेना में अग्निवीर व्यवस्था समाप्त की जाएगी. वह सोमवार को समाजवादी पिछड़ा-दलित-अल्पसंख्यक (पीडीए) साइकिल यात्रा के समापन के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे.

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के बनाए संविधान का पालन नहीं कर रही. सीमा पर शहीद होने वाले वाले अग्निवीर का सम्मान नहीं हो रहा है. वर्ष 2024 में जब उनकी सरकार बनेगी तो अग्निवीर व्यवस्था समाप्त करके नियमित भर्ती की जाएगी. यह यात्रा भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए है. जातियों का भेदभाव समाप्त होना चाहिए. आबादी के साथ ही जातियों को उनका अधिकार भी मिलना चाहिए.

इसे भी पढ़ें – अखिलेश यादव ने साइकिल चलाकर की PDA यात्रा की शुरूआत, प्रदेशभर में घूमेंगे सपा कार्यकर्ता

उन्होंने कहा कि बिहार ने जातीय जनगणना करके एक उदाहरण पेश किया है. अन्य राज्यों में भी इसका पालन होना चाहिए. अभी तक प्रदेश में धान खरीद शुरु नहीं हुई है. गन्ने का बकाया भुगतान नहीं हो पाया है. अगले साल चुनाव में जनता तक इन मुद्दों को ले जाने के लिए अब तक पांच हजार किलोमीटर की यात्रा निकाली जा चुकी है. इसमें विभिन्न जनपद के युवा कार्यकर्ता साइकिल चला रहे हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक