Agra Bike Molestation Case. उत्तर प्रदेश के आगरा में सरेराह एक लड़की से छेड़छाड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर कई दिनों से वायरल हो रहा है. वीडियो में स्कूटी सवार युवती से कुछ युवक बदसलूकी करते दिखाई दे रहे हैं. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
इस मामले में आगरा पुलिस कमिश्नरेट ने एक्स पर लिखा कि स्कूटी सवार युवती का पीछा कर परेशान करने से संबंधित वायरल वीडियो का त्वरित संज्ञान लेकिर थाना छत्ता की एंटी रोमियो टीम द्वारा रात्रि में ही तत्काल अभियोग पंजीकृत कराते हुए, घटना से संलिप्त दो अभियुक्तों को रात्रि में ही किया गया गिरफ्तार और कब्जे से मोटर साइकिल बरामद किया गया है.
इसे भी पढ़ें – होटल में युवती की गला काटकर हत्या, आरोपी युवक फरार, जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने कहा कि पेट्राेल खत्म हो जाने की वजह से बाई तरफ बाइक वाले युवक, युवती की स्कूटी में पैर से धक्का मारकर सहायता कर रहे थे. जो युवती के परिचित है. दाई तरफ सवार दो युवक अनावश्यक छींटाकशी कर रहे थे, जिसको छत्ता पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक