आगरा. सपा के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के घर पर बुधवार को करणी सेना ने हमला बोल दिया. 1000 से ज्यादा करणी सेना के कार्यकर्ता बुलडोजर लेकर सांसद के आवास पर पहुंच गए. जहां कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा मचाया. कार्यकर्ताओं ने पथराव भी किया.

करणी सेना ने तोड़फोड़ भी की. जिसके बाद सांसद के घर के अंदर घुसने का भी प्रयास किया. कार्यकर्ता इतने उग्र थे कि उन्होंने पुलिस पर भी पथराव कर दिया. वहीं गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई.

इसे भी पढ़ें : मोदी KIT को लेकर किट-किट : मायावती बोली- इसके पीछे राजनीतिक स्वार्थ, इससे अच्छा स्थाई रोजगार की व्यवस्था करना था

सांसद ने क्या कहा था?

दरअसल, सासंद रामजीलाल ने बीते दिनों संसद में विवादित बयान देते हुए कहा था कि ‘बाबर को लाया कौन, बाबर को इब्राहम लोधी को हराने के लिए राणा सांगा लाया था. तो मुसलमान तो बाबर की औलाद है और तुम गद्दार राणा सांगा की औलाद हो ये हिन्दुस्तान में तय हो जाना चाहिए. आप बाबर की तो आलोचना करते हैं, राणा सांगा की आलोचना नहीं करते.’