आगरा नगर निगम इन दिनों गृहकर और संपत्ति कर की वसूली का अभियान चला रहा है. जिसके तहत बकायादारों को लगातार नोटिस जारी किया जा रहा है. इसके बाद भी कुछ बकाएदार ऐसे हैं जो नोटिस मिलने के बाद भी अपना कर जमा नहीं कर रहे हैं. ऐसे में आगर नगर निगम ने शुक्रवार को ऐसे बकायादारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सभी को संपत्ति कुर्की का नोटिस जारी कर दिया है. निगम की इस सख्ती से बकाएदारों के हाथ-पांव फूल गए हैं.

शुक्रवार को नगर निगम जोन कार्यालय की ओर से ताजगंज जोन में होटल, मैरिज और अन्य संपत्तियों के खिलाफ कुर्की नोटिस जारी किया गया है. इन बकाएदारों पर लाखों रुपये का टैक्स बकाया है. इन बकायादारों को लगातार डिमांड नोटिस जारी किया जा रहा था. लेकिन इसके बावजूद गृहकर जमा न करने वाले होटल, मैरिज होम और भवन स्वामियों पर निगम अब सख्त कार्रवाई कर रहा है.

इसे भी पढ़ें : UP WEATHER TODAY : यूपी में पड़ रही कड़ाके की ठंड, कानपुर और इटावा में 8 डिग्री पर लुढ़का तापमान, प्रदेशभर में शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी

नगर आयुक्त ने 50 हजार रुपये से ज्यादा बकाया रखने वालों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. जिसमें ताजगंज जोन के 43 होटल, 8 मैरिज होम और 28 अन्य भवन मालिकों को नोटिस जारी कर पांच दिन की मोहलत दी है. भुगतान ना करने पर कुर्की की कार्रवाई की जाएगी.