आगरा. यूपी पुलिस अपने कारनामों के लिए बेहद बदनाम है. देश के सबसे बड़े सूबे की पुलिस चर्चा में रहती है लेकिन अक्सर बुरी वजहों से. पुलिस की इसी छवि को सुधारने का जिम्मा एक आईपीएस अफसर ने उठाया है.

ताजनगरी आगरा के एसएसपी अमित पाठक ने पुलिस की छवि सुधारने को लेकर एक बड़ा कदम उठाया है. एसएसपी ने भ्रष्टाचार और घूसखोरी के लिए बदनाम पुलिस महकमे से भ्रष्टाचार खत्म करने को लेकर हेल्पलाइन नंबर शुरु किया है. दरअसल लोग अक्सर पुलिसकर्मियों के घूस मांगने की शिकायत करते हैं. छोटे से लेकर बड़े मामले तक में पुलिसवालों पर घूस मांगने के आरोप लगना आम बात हो गई है.

इसके चलते पुलिस की बेहद गलत छवि लोगों के दिमाग पर बन गई है. अब पुलिस की छवि सुधारने व घूसखोर पुलिसवालों को दंडित करने के लिए आगरा के पुलिस प्रमुख ने एक अनूठी पहल की है. एसएसपी आगरा अमित पाठक ने पुलिस के भ्रष्टाचार की शिकायत के लिए बकायदा एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. जिसपर काल करके या व्हाट्सअप पर मैसेज करके लोग पुलिस के भ्रष्टाचार की शिकायत कर सकते हैं. खास बात ये है कि शिकायतकर्ताओं की पहचान गुप्त रखी जाएगी. इस नंबर पर या तो काल करके या फिर वीडियो, फोटो या आडियो को व्हाट्सअप पर सबूत के तौर पर भेजा जा सकता है.

इस नंबर पर आने वाली शिकायतों की जांच के लिए एक टीम बनाई गई है. जो शिकायत की जांच करके संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी. इसके साथ ही पुलिस ने लोगों को सचेत कर दिया है कि इन नंबरों पर फर्जी काल न करें. यदि किसी ने फर्जी शिकायत की तो उसके खिलाफ भी पुलिस कड़ा एक्शन लेगी. इस नंबर के जारी होते ही लोगों ने एसएसपी के प्रयासों की सराहना करनी शुरु कर दी है.

उत्तर प्रदेश में पुलिस का भ्रष्टाचार एक बड़ी समस्या है. पुलिस के छोटे से लेकर बड़े अधिकारी तक पर घूसखोरी के आरोप लगते रहे हैं. अपनी तरह के इस नए प्रयोग से लोगो को जरूर राहत मिलेगी साथ ही पुलिस की छवि भी आम जनता में सुधरेगी ऐसी उम्मीद की जा रही है.