रायपुर। अग्रवाल समाज द्वारा आयोजित अग्रसेन जयंती के मुख्य कार्यक्रम का आज चतुर्थ दिवस अग्रसेन धाम में आयोजित हुआ, जिसमें बुजुर्गों की चौपाल, मेगा स्वास्थ्य शिविर, नन्हे सितारे, जयंती रील मेकर और युवा मंडल का अग्रसेन कार्निवल विशेष आकर्षण रहे। अग्रवाल सभा के अध्यक्ष विजय अग्रवाल, प्रचार-प्रसार प्रभारी योगेश अग्रवाल और प्रमोद जैन ने बताया कि आज के दिन कार्यक्रमों में समाज के सभी वर्गों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

Go Raipur Go में प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर लिया भाग
Go Raipur Go प्रतियोगिता का आयोजन मैक कॉलेज, समता कॉलोनी में किया गया। इसमें प्रतिभागियों ने अपनी कारों को सजाया और दिए गए संकेतों के अनुसार विभिन्न स्थानों पर पहुंचकर फोटो खिंचवाए। आयोजकों ने इस खेल को सफल और रोचक बताया।
युवा मंडल ने अग्रसेन कार्निवल का किया आयोजन

युवा मंडल का अग्रसेन कार्निवल दोपहर 12 बजे अग्रसेन धाम में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री राम गर्ग, रेलवे के AVM बजरंग अग्रवाल और ADRM उपस्थित रहे। कार्निवल में लकी ड्रॉ, स्टॉल्स, टैटू, स्केचिंग, नेल आर्ट, जादूगर और तंबोला जैसी आकर्षक गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिनमें लाखों रुपये के पुरस्कार वितरित किए गए।

खेलों को लेकर बुजुर्गों में दिखा जबरदस्त उत्साह
आज बुजुर्गों की चौपाल में लूडो, सांप-सीढ़ी, कैरम, शतरंज और कार्ड गेम सहित अनेक पारंपरिक खेलों का आयोजन किया गया, जिससे बुजुर्गों में उत्साह और आनंद देखने को मिला।

नन्हे सितारों ने अपनी मासूमियत और ऊर्जा से मोह लिया सभी का मन
नन्हे सितारे कार्यक्रम में 2 वर्ष तक के बच्चों ने अपनी मासूमियत और ऊर्जा से सभी का मन मोह लिया। वहीं, जयंती रील मेकर कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने अपने मोहल्लों में आयोजित जयंती कार्यक्रम को रील वीडियो के रूप में प्रस्तुत किया, जिसे देखकर उपस्थित लोगों ने शॉर्ट फिल्म जैसा अनुभव लिया।
विशाल मेगा स्वास्थ्य शिविर में 50 डॉक्टर रहें मौजुद

विशाल मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन अग्रवाल सभा अध्यक्ष विजय अग्रवाल और डॉक्टर कमलेश अग्रवाल के नेतृत्व में किया गया। इसमें लगभग 50 डॉक्टर उपस्थित थे। शिविर में लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराकर चिकित्सीय परामर्श और स्वास्थ्य जांच का लाभ लिया। स्टेज पर आयोजित विशेष सेशन में AIIMS की टीम और अग्रवाल डॉक्टरों की टीम ने आम जनता को इमरजेंसी स्थिति में क्या करना चाहिए, यह सरल भाषा में समझाया।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय समापन कार्यक्रम में होंगे शामिल
22 सितंबर 2025 को अग्रसेन जयंती के मुख्य कार्यक्रम होंगे। सुबह 9.30 बजे महाराज अग्रसेन की पूजा अग्रसेन भवन, जवाहर नगर में आयोजित होगी। इसके बाद सुबह 11 बजे शोभा यात्रा का शुभारंभ अग्रसेन भवन से होते हुए M.G. रोड, रामसागर पारा, राठौड़ चौक, तेलघानी नाका, भैंसठान रोड और अग्रसेन चौक से गोदावरी परिसर, समता कॉलोनी तक होगा।
शाम को मुख्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा समापन के अवसर पर बॉलीवुड सिंगर मधुर शर्मा अपनी प्रस्तुति देंगे।
अग्र बंधुओं से शोभा यात्रा और पूजा में बढ़-चढ़कर भाग लेने की गई अपील
अग्रवाल सभा अध्यक्ष विजय अग्रवाल, महामंत्री मनमोहन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष प्रेम अग्रवाल सहित अन्य पदाधिकारियों ने सभी अग्र बंधुओं से अपील की हैं कि वे अपने प्रतिष्ठान बंद रखें और शोभा यात्रा एवं पूजा में बढ़-चढ़ कर भाग लें। अग्रवाल महिला मंडल, युवा मंडल और युवती मंडल पूरी टीम के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटी हुई है।
गौरतलब है कि संपूर्ण अग्रसेन जयंती को सफल बनाने के लिए अग्रवाल सभा के अध्यक्ष विजय अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं निर्देशानुसार अग्रवाल महिला मंडल, युवा मंडल और युवती मंडल लगातार सक्रिय रूप से कार्यरत हैं। इस कार्यक्रम की सफलता में अध्यक्ष विजय अग्रवाल, महामंत्री मनमोहन अग्रवाल, उपाध्यक्ष रमेश अग्रवाल, जे.पी. अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, हरिभल्ब अग्रवाल, कोषाध्यक्ष प्रेम अग्रवाल, योगेश अग्रवाल, सतपाल जैन, डॉक्टर कमलेश अग्रवाल, मंत्री कमल अग्रवाल, प्रमोद जैन, विनय बजाज, मनोज अग्रवाल, संजय चौधरी, संजय अग्रवाल, संगठन मंत्री योगी अग्रवाल, जयंती प्रभारी आनंद गोयल, शोभा यात्रा प्रभारी कैलाश अग्रवाल, महिला मंडल अध्यक्ष ममता अग्रवाल, महामंत्री राजरानी बंसल, युवा मंडल अध्यक्ष सौरभ अग्रवाल, महामंत्री वेदांत अग्रवाल, युवती मंडल अध्यक्ष कंचन अग्रवाल, महामंत्री श्रद्धा अग्रवाल एवं उनकी पूरी टीम कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटी हुई है।
अग्रवाल समाज की यह परंपरा, सामूहिक उत्साह और सेवा भाव का सुंदर उदाहरण प्रस्तुत कर रही है, जिससे समाज के सभी वर्गों में एकता और सांस्कृतिक जागरूकता को बढ़ावा मिल रहा है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H