सुंदरगढ़: सुंदरगढ़ जिले में सोमवार को एक परिवार को बंधक बनाकर उनके घर से करीब 1.5 करोड़ रुपये मूल्य के सोने और चांदी के गहने लूटने की वारदात को अंजाम दिया गया. सूत्रों के अनुसार, कुछ अज्ञात आरोपियों ने ओडिसा के सुंदरगढ़ के हेमगिर थाना क्षेत्र के बारपाली गांव में निखिल अग्रवाल के घर में घुस गए. उन्होंने परिवार के सभी सदस्यों को बांधकर एक कमरे में बंद कर दिया.

अपराधियों में से कुछ ने बंदूक और तलवार की नोक पर परिवार को धमकाया, जबकि बाकी ने 1.5 किलोग्राम सोने के गहने, 1 किलोग्राम चांदी और नकदी इकट्ठा कर ली. इसके बाद वे मौके से फरार हो गए.
निखिल अग्रवाल ने बताया कि लूटे गए गहनों और नकदी की कुल कीमत लगभग 1.5 करोड़ रुपये है. घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने तुरंत हेमगिर पुलिस को सूचना दी और जांच की मांग की.
हेमगिर पुलिस स्टेशन से एक टीम और एक वैज्ञानिक दल मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर चुके हैं. वैज्ञानिक दल ने घर से सबूत और नमूने इकट्ठा किए हैं, जबकि पुलिस परिवार के सदस्यों से पूछताछ कर रही है ताकि मामले में कोई सुराग मिल सके. इस लूट से स्थानीय लोग सदमे में हैं. उन्होंने अपराधियों की जल्द से जल्द पहचान कर उनकी गिरफ्तारी और कठोर कार्रवाई की मांग की है.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- मुंबई में बिहार भवन पर सियासी संग्राम, भाजपा बोली-हम क्षेत्रवाद नहीं, भारतीयता में विश्वास रखते हैं
- GST RAID : हरिओम इंगोट्स एंड पावर लिमिटेड में जीएसटी की कार्रवाई चौथे दिन भी जारी, कंपनी में प्रोडक्शन बंद, अधिकारियों पर दबाव बनाए जाने की खबर
- हर समस्या का समाधान होगा! सुशासन का सशक्त उदाहरण बनकर उभरी धामी सरकार, लोगों की तकलीफों को सुनकर किया जा रहा निराकरण
- Rajasthan News: पूर्व मंत्री बनवारी लाल शर्मा के घर की रार थाने पहुंची, मां ने बेटा-बेटी और बेटा-बेटी ने मां-मौसी के खिलाफ कराई FIR
- राहुल गांधी को नहीं पता VB-GRAM-G बिल का पूरा नाम, सिर पर गमछा बांध और कंधे पर कुदाल रखकर सम्मेलन को किया संबोधित

