सुंदरगढ़: सुंदरगढ़ जिले में सोमवार को एक परिवार को बंधक बनाकर उनके घर से करीब 1.5 करोड़ रुपये मूल्य के सोने और चांदी के गहने लूटने की वारदात को अंजाम दिया गया. सूत्रों के अनुसार, कुछ अज्ञात आरोपियों ने ओडिसा के सुंदरगढ़ के हेमगिर थाना क्षेत्र के बारपाली गांव में निखिल अग्रवाल के घर में घुस गए. उन्होंने परिवार के सभी सदस्यों को बांधकर एक कमरे में बंद कर दिया.

अपराधियों में से कुछ ने बंदूक और तलवार की नोक पर परिवार को धमकाया, जबकि बाकी ने 1.5 किलोग्राम सोने के गहने, 1 किलोग्राम चांदी और नकदी इकट्ठा कर ली. इसके बाद वे मौके से फरार हो गए.
निखिल अग्रवाल ने बताया कि लूटे गए गहनों और नकदी की कुल कीमत लगभग 1.5 करोड़ रुपये है. घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने तुरंत हेमगिर पुलिस को सूचना दी और जांच की मांग की.
हेमगिर पुलिस स्टेशन से एक टीम और एक वैज्ञानिक दल मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर चुके हैं. वैज्ञानिक दल ने घर से सबूत और नमूने इकट्ठा किए हैं, जबकि पुलिस परिवार के सदस्यों से पूछताछ कर रही है ताकि मामले में कोई सुराग मिल सके. इस लूट से स्थानीय लोग सदमे में हैं. उन्होंने अपराधियों की जल्द से जल्द पहचान कर उनकी गिरफ्तारी और कठोर कार्रवाई की मांग की है.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- जबलपुर के इंद्राणा गांव में तेंदुओं का आतंक: घर की छतों पर बैठ रहे, जानवरों को बना रहे निशाना, ग्रामीणों में दहशत
- दर्दनाक हादसा: पतंग उड़ाते समय खुले कुएं में गिरा मासूम, मौके पर हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम
- बड़ा हादसा होते-होते टला, नो एंट्री में घुसे अनियंत्रित डंपर ने पुलिस अधिकारी की कार को मारी टक्कर, बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई स्कॉर्पियो
- खूनी, खाकी और खुलासाः कत्ल के 24 घंटे के भीतर कानून के रखवालों ने कातिल को दबोचा, जानिए हत्या की खौफनाक दास्तां
- नशे के सौदे की तैयारी के बीच क्राइम ब्रांच ने दी दबिश, 1 लाख की MD ड्रग्स के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार, सस्ते में खरीदकर ऊंचे दाम में बेचते थे

