रायपुर। अग्रवाल युवती मंडल ने मानसून को देखते हुए शहर के अलग अलग हिस्सों में पौधारोपण करने का निर्णय लिया है. इस कड़ी में आज सबसे पहले पुरानी बस्ती मोहल्ला समिति की युवती मंडल ने पौधारोपण किया.
संस्था की सदस्यों ने वात्सल्य इंग्लिश मीडियम स्कूल में युवती मंडल प्रभारी मनीष अग्रवाल और अध्यक्ष शिवांगी अग्रवाल की उपस्थिति में 40 पौधे लगाए और उनके देखभाल की जिम्मेदारी ली. इसमें छायादार, फलदार और एवम फूलदार पौधों का रोपण किया गया.

कार्यक्रम में ऋचा अग्रवाल, खुशबू, रुचिता, कुसुम, आयुषी, पलक, बरखा अग्रवाल के साथ वात्सल्य इंग्लिश स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. मीनाक्षी अग्रवाल उपस्थित थीं.

राहगीरों को किया छाछ वितरण

वहीं युवती मंडल ने अग्रसेन चौक गणेश मंदिर के पास राहगीरों को छाछ ​वितरण किया. युवती मंडल ने समाज के प्रति अपना कर्तव्य निभाया. इस अवसर पर मनमोहन अग्रवाल ,मनीष अग्रवाल, आयुष अग्रवाल उपस्थित रहे.

छाछ वितरण में युवती मंडल की अध्यक्ष शिवांगी, महामंत्री स्वाति, रेशमा, प्रीति, श्रद्धा, खुशबु, कंचन, महक, तृप्ती, रिया, आकांक्षा का सराहनीय योगदान रहा.