भोपाल/मंडला। मध्यप्रदेश में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए विशेष पहल की जा रही है। इसी कड़ी में पूरे प्रदेश में हुए हादसों, ब्लैक स्पॉट और जाम की समस्याओं पर गहन अध्ययन होगा। मंडला जिले में स्कूल स्टूडेंट्स को रोबोट ट्रैफिक ( यातायात) नियम का पाठ पढ़ाकर जागरूक कर रहा है।

अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए करार होगा। आईआईएम इंदौर और पुलिस ट्रेनिंग एंड रिसर्च विंग के बीच कल करार होगा। ट्रैफिक मैनेजमेंट के सुधार को लेकर अब तक की सबसे बड़ी रिसर्च होगी। इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए पुलिस को ट्रेनिंग दी जाएगी। पूरे प्रदेश में हुए हादसों, ब्लैक स्पॉट और जाम की समस्याओं पर गहन अध्ययन होगा।

दीपक ताम्रकार, मंडला। यातायात पुलिस मंडला जिले के दूरस्थ ग्रामीण अंचलों के विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाने और जागरूकता के लिए रोबोट का इस्तेमाल कर रही है। यातायात पुलिस अपने रोबोट के साथ जिले के दूरस्थ ग्रामीण अंचलों में जाकर स्कूली छात्र छात्राओं को रोबोट के द्वारा यातायात नियमों की जानकारी दे रही है। ट्रैफिक सिग्नल के काम करने के तरीके और सिग्नल पर चलने के तरीके सीखा रही है। रोबोट को काम करते देख स्कूली छात्र छात्राएं रोमांचित हो रहे हैं, और उसके द्वारा बताए जा रहे सिग्नल से आकर्षित होकर नियम की जानकारी प्राप्त कर रहे हैं।

बता दें कि पूर्व में ट्रैफिक सूबेदार योगेश राजपूत द्वारा ऑटोमेटिक सिगनल रोड बनाया गया है, जिसका उपयोग अब ट्रैफिक पुलिस बच्चों को यातायात के नियम सिखाने में कर रही है। जिले के ग्रामीण विद्यालयों में छात्र छात्राएं जिन्होंने कभी सिग्नल नहीं देखा है उन तक सिग्नल रोबोट पहुंचा कर उन्हें इसकी जानकारी दी जा रही है। ट्रैफिक पुलिस के द्वारा ग्रामीण अंचलों के विद्यालयों में रोड साइन बोर्ड एवं जागरूकता के पोस्टर विद्यालय में लगाए जा रहे हैं। जिससे छात्र छात्राएं प्रतिदिन पढ़कर साइन बोर्ड को याद करना एवं नियमों को सीख भी सकते हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus