महराजगंज. निचलौल क्षेत्र के एक किसान ने मार्च के आखिरी सप्ताह में ही धान की रोपाई कर किसानों को खेती की नई राह दिखाई है. बाली गांव निवासी सेवानिवृत्त सीडीओ और प्रगतिशील किसान डॉ. दिनेश कुमार सिंह ने जागरूकता और समयबद्धता के बल पर तीन बीघा धान की फसल की रोपाई का कार्य पूरा कर दिया है. इन्होंने खेत में पानी की उपलब्धता बनाए रखने के लिए वह निजी साधन का प्रयोग कर रहे है.

डॉ. दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि नौकरी से सेवानिवृत्त होने के बाद जिले के पिछड़े इलाके में छात्र छात्राओं को कानून की जानकारी देने के लिए लॉ कालेज की स्थापना की. वहीं डीजल के साथ खाद, बीज के दामों में लगातार बढ़ोत्तरी से खेती की लागत में लगातार इजाफा होते देख आधुनिक तरीके से खेती करने का मन बनाया. फिर विभाग और कुमारगंज कृषि विश्वविद्यालय अयोध्या के माध्यम से जानकारी ली और नए सिरे से खेती में जुट गए. उसके बाद यहां से धान के उन्नतशील किस्म के पहला शोध ब्रीडर बीज एनडीआर 97 लाकर 25 फरवरी को नर्सरी डाल दी.

इसे भी पढ़ें – BIG NEWS : आजम खान की बिगड़ी तबीयत, सांस लेने में हो रही दिक्कत

वहीं नर्सरी से ठीक 30 दिन बाद में बेरन तैयार हो गई. उसके बाद धान की रोपाई कर दी. उन्होंने कहा कि धान की फसल रोपाई से महज 60 से 65 दिन के अंदर में कटने लायक हो जाएगी. एक बीघा में 40 से 50 क्विटल धान की पैदावार होगी. उन्होंने कहा कि खेती की नमी को बरकरार रखने के साथ फसल को फफूंद जैसे बीमारी से सुरक्षित रखने के लिए गोबर की खाद में ट्राइक्रोड्राम मिलाकर 25 से 30 दिन छोड़ने के बाद खेत की मिट्टी में मिलाया गया है. इसके अलावा धान फसल की रोपाई में जैविक, पोटास, डीएपी और यूरिया का प्रयोग किया गया है.

व्यवसाय के तौर पर विकसित करने की चाहत रखने वाले डॉ. दिनेश मानते हैं कि वैज्ञानिक विधि से कृषि कार्य करने पर ही ऐसा संभव है. इसमें समय की बचत होने के साथ फसल के उत्पादन पर भी कोई प्रभाव नहीं पड़ता है. छोटे काश्तकारों के लिए यह तरीका अधिक फायदेमंद साबित होगा.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक