आशुतोष तिवारी, जगदलपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को जगदलपुर में युवा भेंट मुलाकात कार्यक्रम में हिस्सा लिया. धरमपुरा स्थित पीजी कॉलेज मैदान में आयोजित संभाग स्तरीय युवा भेंट मुलाकात कार्यक्रम में बस्तर संभाग के सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर, बस्तर, कोंडागांव, नारायणपुर कांकेर जिले के 6000 से अधिक युवा शामिल हुए. युवा भेंट मुलाकात कार्यक्रम में सीएम बघेल ने युवाओं से सीधे बातचीत की. बस्तर में विकास को लेकर युवाओं ने अपने-अपने सुझाव रखे. युवाओं के सुझाव के आधार पर सीएम ने वादे भी किए एवं समस्याओं के समाधान करने की घोषणा भी की.
भेंट मुलाकात कार्यक्रम में सीएम ने सुकमा में शासकीय महाविद्यालय के नए भवन के लिए 4 करोड़ की राशि देने का ऐलान किया. कोंडागांव में कुश्ती एकेडमी खोलने, सुकमा में नया एग्रिकल्चर महाविद्यालय खोलने, नारायणपुर में आउटडोर स्टेडियम और सेंट्रल लाइब्रेरी खोलने का भी ऐलान किया. साथ ही जगदलपुर में होम साइंस छात्राओं के लिए हॉस्टल खोलने का भी ऐलान किया. इस दौरान दंतेवाड़ा को एक छात्रा ने दंतेवाड़ा में लोह अयस्क से जुड़े उद्योग खोलने की मांग की. इस दौरान सीएम ने कहा, बस्तर में इंडस्ट्री खुले और यहां स्थानीय लोगों को प्राथमिकता से नौकरी मिले, लेकिन आदिवासियों की जमीन उद्योग के लिए अधिग्रहण नहीं करेंगे.
सीएम भूपेश बघेल ने मीडिया से चर्चा करते हुए कार्यक्रम को सफल बताया. उन्होंने कहा, बस्तर के छात्र-छात्राएं देश के किसी भी कोने के छात्रों से कम नहीं है. इस दौरान सीएम ने परिवारवाद को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर पलटवार किया. उन्होंने कहा, बस्तर में कश्यप परिवार से सांसद, विधायक और मंत्री रहे. इस दौरान उन्होंने पूर्व सीएम रमन सिंह और उनके पुत्र अभिषेक सिंह का भी जिक्र किया. केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और अमित शाह के परिवार का भी जिक्र करते हुए पलटवार किया.
सीएम ने भ्रष्टाचार को लेकर भी केंद्र सरकार पर पलटवार किया. उन्होंने कहा, सरकारी संपत्ति को बेचने का काम केंद्र सरकार ने किया. नेहरू मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी का नाम बदलने को लेकर सीएम ने कहा, नेहरू का नाम भाजपा मिटाना चाहती है, लेकिन नेहरू की हस्ती बहुत बड़ी है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक