पुरषोत्तम पात्र, गरियाबंद. डीडीए पर निलंबन की कार्रवाई को लेकर राजिम कांग्रेस विधायक अमितेष शुक्ल ने कहा कि कृषि विभाग में भारी भ्रष्टाचार की शिकायतें लगातार मिल रही थी. इसलिए किसान हितैशी भूपेश सरकार ने डीडीए को निलंबित कर भ्रष्टाचारियों को संदेश दिया है, आगे कोई भी भ्रष्टाचार करने में लिप्त पाया जाता है तो नहीं बख्शा जाएगा.
भ्रष्टाचार की खुली पोल : उद्घाटन के लिए मारा नारियल तो टूट गई सवा करोड़ की सड़क, नारियल जस का तस
बता दें कि, राजिम कांग्रेस विधायक अमितेष ने मिनी राइसमिल खरीदी में गड़बड़ी की शिकायत के बाद गरियाबंद कृषि उपसंचालक फागूराम नागेश को निलंबित किया गया. मीडिया से राजिम विधायक ने चर्चा करते हुए कहा है कि, भूपेश सरकार किसी भी हाल में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं करेगी. विधायक शुक्ल ने इस कार्रवाई के लिए सीएम भूपेश बघेल व मंत्री रविंद्र चौबे को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि सीएम भूपेश हमेशा से किसान के हितैषी रहे हैं.