रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने कृषि का एक नया मॉडल दिया है. छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाएं किसानों को मजबूत करने में नवाचार है. धान का समर्थन मूल्य 36 सौ रुपए से भी अधिक होना चाहिए. यह बात अंतरर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कृषि विशेषज्ञ देवेंद्र शर्मा की लल्लूराम डॉट कॉम से खास बातचीत में कही.
कृषि विशेषज्ञ देवेंद्र शर्मा ने छत्तीसगढ़ की गोबर खरीदी योजना की तारीफ करते हुए कहा कि इसे और बेहतर करना होगा. उन्होंने किसानों की आय दोगुनी करने पर ईमानदारी से कोशिश नहीं होने की बात कहते हुए कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि बहुत कम है. खेती को कॉरपोरेट कल्चर से बचाना होगा. देश के एजेंडे में खेती और किसान का होना आवश्यक है, कृषि अर्थव्यवस्था को मजबूत करना जरूरी है. एमएसपी कानून को लागू करना ही होगा.
बता दें कि अंतरर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कृषि विशेषज्ञ देवेंद्र शर्मा दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर आए थे. इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी लेने के साथ गौठानों का निरीक्षण भी किया. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भी मुलाकात की.