रायपुर. प्रधानमंत्री के छतरी वाले बयान पर मंत्री रविंद्र चौबे ने पलटवार किया है. मंत्री चौबे ने हमला बोलते हुए कहा, हम अपने प्रधानमंत्री का सम्मान करते हैं. इस देश में नारियों के सम्मान की परंपरा है. प्रधानमंत्री से ये उम्मीद नहीं थी. सोनिया गांधी मातृ शक्ति हैं और मातृ शक्ति का सम्मान करना हिंदुस्तान की परंपरा है. प्रधानमंत्री का सोनिया गांधी पर इस तरह की टिप्पणी शोभा नहीं देती. एक छतरी पर वो बयान दे रहे हैं. देश में इतनी समस्याएं हैं, उस पर वो कोई बयान नहीं देते हैं.
छत्तीसगढ़ के बार नवापारा में चीते लाए जाने को लेकर मंत्री चौबे ने कहा, प्रधानमंत्री चीतों के बहाने महंगाई पर बात नहीं करते हैं. छत्तीसगढ़ तो वैसे भी वन आच्छादित राज्य है.
विधानसभा का सत्र छोटा होने पर विधानसभा अध्यक्ष और बीजेपी के बयान पर मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा, सत्र सार्थक होना चाहिए ,बोझिल नहीं. चर्चा के बदले विपक्ष के लोग हल्ला करने लगते हैं. यदि कुछ बच जाता है तो, शाम के बाद देर रात तक बात करके सार्थक चर्चा की जा सकती है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक