भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने आत्मा प्रोजेक्ट में कार्य कर रहे कर्मचारियों को मकर संक्रांति पर बड़ी सौगात दी है। किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री एदल सिंह कंसाना ने आत्मा प्रोजेक्ट से जुड़े संविदा कर्मियों का मानदेय बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। उन्‍होंने कहा कि इस संबंध में जल्द ही आदेश जारी कर दिया जाएगा।

कृषि मंत्री एदल सिंह ने बताया है कि वर्ष 2023-24 के लिए आत्मा प्रोजेक्ट में कार्य कर रहे सहायक अमले के मानदेय में वृद्धि को सहमति प्रदान की गई है। इससे सहायक अमले के वेतन में 1270 रुपए से लेकर लगभग 2333 रुपए तक की वृद्धि होगी। आत्मा प्रोजेक्ट के सहायक अमले में कार्य कर रहे हैं कंप्यूटर प्रोग्रामर के वेतन में 1270 रुपए, लेखापाल सह लिपिक को 1731 रुपए, असिस्टेंट टेक्नोलॉजी मैनेजर को 1910 रुपए और ब्लॉक टेक्नोलॉजी मैनेजर को 2333 रुपए का लाभ होगा।

BJP का ‘मिशन 29’: एमपी के 7 शहरों में बनेगा लोकसभा वॉर रूम, राम मंदिर लोकार्पण के अगले दिन से मैदान में उतरेगी भाजपा, 27 जनवरी से शुरू हो सकती हैं बैठकें

क्या है आत्‍मा प्रोजेक्‍ट ?

आत्मा योजना का पूरा नाम Agriculture Technology Management Agency है। यह स्कीम उन किसानों के लिए है जो आधुनिक खेती से होने वाले फायदे किसी कारणवश नहीं ले पा रहे हैं। ऐसे सभी किसानों को नई तकनीक, आधुनिक यंत्र, प्रशिक्षण, कारोबारी समझ और नई जानकारियां दी जाती हैं।

नीति आयोग की रिपोर्ट पर सियासत: MP में 2.30 करोड़ आबादी गरीबी से बाहर, कांग्रेस बोली- 5 करोड़ को मिल रहा राशन, स्थित साफ करें सरकार, BJP ने किया पलटवार

आत्‍मा प्रोजेक्‍ट में किसानों को कृषि विशेषज्ञों के सुझाव मिलते हैं। किस फसल को किस तरीके से उगाने पर ज्‍यादा पैदावार मिलती है, इसे लेकर जानकारी और ट्रेनिंग दी जाती है। जिससे किसानों को अपनी फसलों की पैदावार बढ़ाने में मदद मिलती है। इस योजना के तहत कृषि में उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसानों को सम्‍मानित किया जाता है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read More:-