हरदा। कोरोना संक्रमण काल में संक्रमितों के उपचार और अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लेने राज्य के कृषि मंत्री कमल पटेल देर रात जिला अस्पताल पहुंचे. उन्होंने पीपीई किट पहनकर अस्पताल के कोविड वार्ड का निरीक्षण भी किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में मिल रही चिकित्सा सुविधा को लेकर मरीज एवं परिजन से बात भी की.

मंगलवार को कृषि मंत्री कमल पटेल जिला अस्पताल पहुंचकर निरीक्षण किया और पीपीटी किट पहन कर कोविड वार्ड भी पहुंचे. उन्होंने मरीजों से बात भी की. इसके बाद मंत्री ने ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण भी किया.

Read More : प्रदेश में 93 मीट्रिक टन ऑक्सीजन चोरी, कांग्रेस का सनसनीखेज आरोप

नए ऑक्सीजन संयत्र के चल रहे प्रोजेक्ट का मुआयना किया. उन्होंने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि सारे कोविड पेशेंट जिला अस्पताल की व्यवस्था से खुश है. यहां सभी कोविड मरीजों का इलाज भी बढिय़ा हो रहा है. उन्होंने बताया कि जल्द ही हरदा को अब ऑक्सीजन की आपूर्ति 2.38 टन से बढ़ाकर 4.38 टन कर दी जाएगी. इससे कोविड मरीजों को ऑक्सीजन की कमी की समस्या नहीं आएगी.

निरीक्षण के दौरान मंत्री के साथ कलेक्टर संजय कुमार गुप्ता, एसपी मनीष कुमार अग्रवाल, सिविल सर्जन डॉ शिरीष रघुवंशी आदि मौजूद थे.

Read More :मानवता हुई शर्मसार : चंद कदम के लिए एंबुलेंस ने मांगे 5 हजार, हाथ ठेले पर ले जाना पड़ा शव