कुमार इंदर, जबलपुर। कृषि मंत्री कमल पटेल(Agriculture Minister Kamal Patel) ने मीडिया से बात करते हुए अपने ही बयान में फंसते नजर आए। एक तरफ मंत्री ये कह रहे हैं कि, किसान जितनी चाहे उतनी खाद खरीद रहा है। यानी कि किसान अपनी जरूरत के हिसाब से ज्यादा खाद खरीद रहा है, जिसके चलते कहीं कहीं पर खाद की किल्लत जैसी स्थिति बनी है । वहीं दूसरी तरफ कृषि मंत्री कमल पटेल ये भी कह गए कि, हम किसानों के खेती के रकबे के हिसाब से ही खाद बांट रहे हैं। उनका मंत्रालय इस बात को सुनिश्चित करने में जुटा है कि, जिस किसान के पास जितनी खेती है उसके हिसाब से ही उनको खाद वितरित की जाए।
कृषि मंत्री कमल पटेल ने खाद की किल्लत पर सवाल करने पर उल्टे मीडिया पर ही सवाल खड़े करते हुए कहा कि, क्योंकि मीडिया में इस बात की खबर दिखाई गई खाद की किल्लत है लिहाजा किसानों ने उनकी जरूरत से ज्यादा खाद खरीदना शुरू कर दिया जिसके चलते कई जगह पर खाद की किल्लत की बात सामने आई।
एमपी में खाद की कोई कमी नहीं
मध्यप्रदेश में खाद की किल्लत पर कृषि मंत्री कमल पटेल ने सफाई देते हुए कहा कि, प्रदेश में खाद को लेकर किसी तरह की कोई कमी नहीं है। कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि सरकार किसानों को खाद उपलब्ध कराने का काम कर रही हो ।कमल पटेल ने कहा कि हमारी प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार ने मिलकर किसानों को आधे रेट में यानी 1200 रुपए में खाद की बोरी उपलब्ध करा रही है।