लक्षिका साहू, रायपुर. केंद्रीय बजट को लेकर भाजपा-कांग्रेस के नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने इस बजट को ऐतिहासिक बताते हुए कहा, आज बहुत ही गौरव का दिन है. मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का ऐतेहासिक बजट पेश किया गया है. अब तक के सभी बजटों में इस बार सबसे अधिक राशि का प्रावधान किए गए हैं. देश की अर्थव्यवस्था को तीसरे नंबर पर लाने, सर्वांगीण विकास और समृद्धि के लिए यह बजट मदद करेगा. वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता धनेंद्र साहू ने इस बजट को निराशाजनक बताया है.
धनेंद्र साहू ने कहा, छत्तीसगढ़ को इस बजट से कुछ नहीं मिला है. केवल इनकम टैक्स की लिमिट 12 लाख करने से ही कोई बड़ी राहत नहीं होगी. गरीब आदमी और मध्यम वर्ग के लिए बजट में कुछ नहीं है. मेडिकल कॉलेज बनाने की घोषणा तो हर साल होती है.
‘कांग्रेस पर तरस आता है : रामविचार नेताम’
कृषि मंत्री राम विचार नेताम ने कांग्रेस की बजट पर प्रतिक्रिया की निंदा की है. उन्होंने कहा, कांग्रेस पर तरस आता है. पार्टी खुद गर्त में जा रही है और वो दूसरों की क्या बात करते हैं. जिन्हें दुनिया के सामने सीना तान के खड़ा अपना देश नहीं दिखता वो कह भी क्या सकते हैं.
‘सोनिया गांधी ने किया देश का अपमान’
मंत्री नेताम ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुरमू को सोनिया गांधी द्वारा बेचारी कहने वाले बयान की निंदा करते हुए इसे देश का अपमान बताया. उन्होंने कहा, इसके लिए देश और समाज उन्हें माफ नहीं करेगा. कांग्रेस ST और SC विरोधी पार्टी है. एससी समाज से आने वाली राष्ट्रपति का अपमान किया गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें