रायपुर। बलरामपुर में हुए सुजीत स्वर्णकार और किरण काशी की रहस्यमय मृत्यु की उच्चस्तरीय जांच के लिए एसआईटी गठन के लिए वरिष्ठ मंत्री रामविचार नेताम ने उप मुख्यमंत्री व गृहमंत्री विजय शर्मा को पत्र लिखा है. मंत्री नेताम ने पत्र में कहा है कि सुजीत स्वर्णकार एवं किरण काशी की 26-27 मई रात्रि को रहस्यमय मृत्यु हुई. इसकी स्थानीय पुलिस की ओर से निरंतर जांच-पड़ताल की जा रही है, इस मामले में कुछ संदिग्ध लोगों की गिरफ्तारी भी की गई है. इसके विपरीत जन-भावनाओं एवं मृतक के परिजनों के आकांक्षाओं के अनुरूप उक्त मामलों की निष्पक्ष उच्चस्तरीय जांच किया जाना आवश्यक प्रतीत होने की बात कही है.
मंत्री नेताम ने कहा है कि ग्राम डूमरखी थाना बलरामपुर जिला बलरामपुर-रामानुजगंज में घटित घटना के संबंध में विभिन्न सूचनाओं की पृष्ठभूमि में घटना की विशिष्ट जांच के लिए एक स्वतंत्र जांच दल (एसआईटी) गठित किए जाने की आवश्यकता है, जो 7 दिवस के भीतर घटना स्थल का भ्रमण कर विभिन्न जांच-पड़ताल के पश्चात् विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगी.

इस अपेक्षा के साथ निम्न सदस्यों को स्वतंत्र जांच दल के लिए सम्मिलित किए जाने का अनुरोध किया है. इसमें (1) सहायक पुलिस महानिरीक्षक स्तर का अधिकारी (2) उप पुलिस अधीक्षक स्तर का अधिकारी (3) सर्वश्रेष्ठ विवेचक (पुरस्कार प्राप्त) स्तर का अधिकारी, एक विवेचक अनुभवी प्रधान आरक्षक एवं दो आरक्षक के साथ, उक्त प्रकरण की विशिष्ठता एवं संवेदनशीलता के दृष्णित सामानांतर/ स्वतंत्र वैज्ञानिक अनुसंधान के लिए फोरेंसिक/साइंटिफिक एक्सपर्ट डॉ. सुनंदा को शामिल किया जाना का आग्रह किया है. इसके लिए अविलम्ब आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने का अनुरोध मंत्री रामविचार नेताम ने गृहमंत्री विजय शर्मा से किया है.