रायपुर. छत्तीसगढ़ के आदिम जाति विकास और किसान कल्याण मंत्री रामविचार नेताम आज अपने गुजरात राज्य के प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई पटेल से सौजन्य मुलाकात की. मंत्री नेताम इस मौके पर मुख्यमंत्री को छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिक चिन्ह् भेट किया. 

मंत्री नेताम ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में किसानों, गरीबों, आदिवासियों सहित सभी वर्गोे के उत्तरोत्तर विकास के लिए किए जा रहे कार्यो की जानकारी दी. नेताम ने बताया की छत्तीसगढ़ सरकार किसानों को प्राथमिकता में रखकर उनके विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है. यहां किसानों से़ 21 क्विंटल प्रति एकड तथा 3100 सौ रूपए प्रति क्विंटल मान से धान खरीद रही हैं. इससे यहां के किसान आर्थिक रूप से सशक्त हुए है. ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है, इससे आटोमोईल सेक्टर में काफी उछाल आया है. उन्होंने बताया कि हमारी छत्तीसगढ़ सरकार भूमिहीन कृषि मजदूरों के लिए भी दिनदयाल उपाध्याय कृषक उन्नति योजना संचालित कर रही है. हाल ही में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राज्य के साढे़ पांच लाख से अधिक भूमिहीन किसानों को दस-दस हजार रूपये का चेक प्रदान किया है. 

मंत्री नेताम ने गुजरात के मुख्यमंत्री को बताया कि हमारी सरकार गरीब किसानों के साथ-साथ आदिमजाति  के कल्याण के दृढ़ संकल्पित होकर कार्य कर रही है. प्रधानमंत्री जनमन योजना और धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष योजना के तहत् गांवों और ग्रामीणों के सम्पूर्ण उत्थान और विकास का कार्य जारी है. उन्होंने कहा कि राज्य के आदिमजाति और कमजोर वर्ग तथा जरूरतमंद परिवारों के बच्चों को बेहतर शिक्षा के लिए मुख्यमंत्री बाल भविष्य योजना के तहत् उन्हें आई.आई.टी, जे.ई.ई तथा मेडिकल प्रवेश परिक्षाओं की तैयारी करायी जा रही है.