सप्रिया पांडेय, रायपुर। कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि किसान धान खरीदी को छत्तीसगढ़ में महापर्व के रूप में महसूस कर रहे हैं. सरकार का लक्ष्य है कि 90 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी की जाएगी, कल पहला दिन था पूरे प्रदेश में 10 लाख क्विंटल धान की खरीदी की गई. धान के विक्रय के लिए किसानों में बेहद उत्साह है. आरोप-प्रत्यारोप करने वाले के मुंह में तमाचा है. छत्तीसगढ़ में धान खरीदी को प्रभावित करने की कोशिश की गई है. जितना लक्ष्य निर्धारित है, उससे भी ज्यादा धान की खरीदी हम करेंगे.
कृषि उपज मंडी संशोधन बिल जल्द कानून का लेगा रूप
छत्तीसगढ़ में कृषि उपज मंडी संशोधन बिल हमने लाया और विधानसभा में पारित कराया, जिसे महामहिम के पास हस्ताक्षर करने के लिए भेजा गया है. यह पूरे प्रदेश को संदेश है, हम उम्मीद करते हैं कि यह जल्द ही यह विधेयक कानून का रूप लेगा, और राज्यपाल के हस्ताक्षर हो जाएंगे. कृषि राज्य का विषय है हमने कानून के दायरे में रहकर अपना अलग कानून बनाया है. इस विधेयक से किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए.
गोधन न्याय योजना की पूरे देश में प्रशंसा
पूरे देश के लोगों की निगाहें छत्तीसगढ़ में है, राजीव गांधी किसान न्याय योजना और गोधन न्याय योजना सारे हिंदुस्तान में प्रशंसा प्राप्त कर रहा है. कल झारखंड के कृषि मंत्री प्रवास हुआ था. हम उन्हें धान खरीदी केंद्रों में ले गए और गोधन न्याय योजना के तहत जहां गोठान बनाया गया है. उस क्षेत्र पर झारखंड के कृषि मंत्री को लेकर गए. उन्होंने कहा कि इस योजना को पूरे देश में लागू किया जाना चाहिए. मध्य प्रदेश में भी इस पर काम हो रहा है नाम बदल दिया गया है, छत्तीसगढ़ की गोधन न्याय योजना का स्वरूप पर ही मध्य प्रदेश में लागू किया जाएगा.