सुप्रिया पांडेय,रायपुर। कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने राजधानी रायपुर में लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में सात दिन के लगाए गए लॉकडाउन का समीक्षा करने के बाद ही इसे आगे बढ़ाने पर फैसला लेंगे. दरअसल रायपुर में लॉकडाउन के तीसरे दिन प्रभारी मंत्री चौबे व जिला प्रशासन ने सड़क पर उतरकर स्थिति का जायजा लिया. लॉकडाउन में प्रशासनिक व्यवस्था और लोगों के सहयोग बारे में जानकारी ली. इस दौरान मंत्री ने पुलिस कर्मचारियों के कार्यों की सराहना की. साथ ही प्रशासनिक व्यवस्था की तारीफ की.

मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए दौरा किया है. राजधानी रायपुर में और पूरे जिले में लॉकडाउन करने का जो निर्णय लिया गया है. इसका जायजा लेने संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष और विधायक कुलदीप जुनेजा जिला प्रशासन के सभी अधिकारियों के साथ पूरे शहर में भ्रमण के लिए निकला था, अभी लॉकडाउन की जो स्थिति है, सबसे पहले हमारे प्रशासन के अधिकारियों को बधाई देना चाहूंगा.

मैं अपने जनप्रतिनिधियों को विशेष रूप से बधाई देना चाहूंगा, समाजसेवी संगठनों का भी जो रास्ते में गरीबों को भोजन उपलब्ध करा रहे हैं. मैंने पुलिस जवानों से भी बात की है. 6 महीने में जिस तरीके से उन्होंने मेहनत की, प्रशासन के लोगों ने जिस तरीके से मेहनत की, नगरी निकाय के अधिकारी और कर्मचारियों ने जिस तरीके से मेहनत की निश्चित रूप से बड़ा अनुकरणीय है, लॉकडाउन के बाद से स्थिति आ रही है वह चर्चा करने के बाद मुझे महसूस हुआ कि टेस्ट लगातार उतने ही हो रहे हैं, लेकिन मामले थोड़े से कम हुए हैं, पहले जिस तरीके से दिख रहा था कि डेड बॉडी की संख्या कम हुई है.

जिस तरीके से अभी व्यवस्था देखी जा रही है, प्रशासन, पुलिस प्रशासन, रायपुर की जनता को बधाई देता हूं. जनप्रतिनिधियों ने बहुत मेहनत की है जो सामाजिक संगठन है उन सब के प्रति आभार व्यक्त करता हूं आप सब के प्रति आभार व्यक्त करता हूं

आप सबकी मदद से हम कितना कोरोना पर कंट्रोल कर पाए, यह 5 दिन के बाद ही पता चलेगा. अभी तो 3 दिन ही हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग भी यही कहता है कि संक्रमण के आंकड़े हम 5 दिन के बाद ही पता लगा सकते हैं वक्त बीत जाने दीजिए उसके बाद इसकी समीक्षा की जाएगी.