सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे पत्नी के साथ मेडिकल कॉलेज पहुंचकर कोविड वैक्सीन का पहला डोज लगवाया. इस दौरान मंत्री ने कहा कि मैं सुरक्षित हूं. किसी प्रकार की तकलीफ नहीं हुई. जिन लोगों की बारी है उनको प्राथमिकता से वैक्सीन लगवाना चाहिए.
कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि वैक्सीन का पहले डोज़ लगवा लिया हूं, मैं बिलकुल ठीक हूं. सभी लोगों को वैक्सीन को अनिवार्य रूप से लगवाना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमारे मंत्रिमंडल में 60 साल से ऊपर वाले बहुत ही कम है दो मंत्रियों कोरोना पॉजिटिव हैं. दो मंत्री वैक्सीन लगवा चुके हैं.
तो वही नेता प्रतिपक्ष के बयान का पलटवार करते हुए कहा कि कम से कम वैक्सीनेशन को राजनीति से नहीं जोड़ना चाहिए इसमें राजनीति करना ग़लत है. प्रदेश में विरोध को कोवैक्सीन को लेकर है, ना की कोविंडशील्ड. इसलिए इस पर राजनीति करना गलत है.
ग़ौरतलब है कि नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा था कि जो वैक्सीन के विरोध कर रहे हैं, वहीं वैक्सीन लगवाने जा रहे हैं. सभी प्रधानमंत्री मोदी की राह पर चलने लगे हैं.