सत्यम सिंह, हमीरपुर. हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर अब सूखे बुंदेलखंड के किसानों ने भी सेब की खेती का ट्रायल शुरू किया है और बुंदेलखंड के हमीरपुर जिले के पाटनपुर गांव के रहने वाले ऋषि शुक्ला ने सेब के पौधे लगाकर इसकी शुरुआत की है, इसमें फ्लोरिंग के साथ-साथ फल भी निकल रहे हैं. किसान का कहना है कि हर्मन 99 अन्ना और डोर सेट प्रजाति के पौधे लगाए गए हैं, जो 45 से 50 डिग्री तापमान में भी अच्छी उपज रहे हैं.

किसान का कहना है कि हर्मन 99 प्रजाति बुंदेलखंड के लिए सफल प्रजाति है जो 45 से 50 डिग्री तापमान में भी सफल है. आपको बताते चलें कि हमीरपुर जिले पाटनपुर गांव के रहने वाले किसान ऋषि शुक्ला के द्वारा पहले भी कई मौसमी खेती की जा चुकी है, जिसमें ड्रैगन फ्रूट भी शामिल है. ड्रैगन फ्रूट की खेती कर किसान ने लाखों रुपए की आमदनी भी की है और बुंदेलखंड के किसानों के लिए प्रेरणादायक भीं है.

इसे भी पढ़ें – UP News : हिरासत में व्यापारी की मौत, गेस्ट हाउस में हुए विवाद के बाद पूछताछ के लिए ले गई थी पुलिस

वहीं सरकार के द्वारा भी सब्सिडी के माध्यम से आर्थिक सहायता भी दी जा रही है, ताकि परंपरागत खेती के साथ-साथ मौसमी खेती की तरफ भी बुंदेलखंड के किसानों का रुख मुड़ सके. जिससे अब बुंदेलखंड के किसानों के द्वारा अब पारंपरिक खेती के अलावा मौसमी खेती की तरफ भी रुख मुड़ रहा है. जिससे किसानों को अच्छी खासी आमदनी भी हो रही है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक