पंजाब में एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के चार शूटरों को गिरफ्तार किया है।
पंजाब पुलिस की ए.जी.टी.एफ. (Anti Gangster Task Force) ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के 4 शूटरों को गिरफ्तार किया है। इसकी पुष्टि पंजाब डी.जी.पी. ने खुद ट्वीट करके की है।
डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा,” एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 4 शूटरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 6 पिस्टल और 26 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। आरोपियों के खिलाफ पंजाब और हरियाणा में कई मामले दर्ज है।
गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक इतिहास रहा है और उनके खिलाफ पंजाब और हरियाणा में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
शूटर्स को उनके प्रतिद्वंद्वी गिरोह के सदस्यों को नुकसान पहुंचाने का काम सौंपा गया था। जांच के दौरान और खुलासे होने की उम्मीद है।
- लोकायुक्त का छापा: रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाया सहकारिता विभाग का भ्रष्ट इंस्पेक्टर, इस काम के एवज में मांगी थी घूस
- IPL ने इन दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों को बनाया करोड़पति, जानिए पहली सैलरी से अब तक कितनी हुई बढ़ोतरी
- ट्रेलर बना काल: बाइक सवार 2 युवक को मारी टक्कर, मौके पर तोड़ा दम
- Delhi University Election: DUSU के नए अध्यक्ष बने NSUI के रौनक खत्री, उपाध्यक्ष और सचिव पद पर ABVP का परचम
- छत्तीसगढ़ में 8.95 लाख मीट्रिक टन धान की हुई खरीदी, किसानों को 1575.16 करोड़ का भुगतानl