दिल्ली. वीवीआईपी अगस्ता हेलीकाप्टर घोटाले के बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल को आज कोर्ट में पेश किया गया. सुनवाई के बाद बिचौलिए मिशेल को 5 दिन के लिए सीबीआई रिमांड पर भेज दिया है. कोर्ट में बिचौलिए मिशेल की ओर से वकील अल्जो के जोसेफ ने पैरवी की. इसको लेकर सियासी घमासान छिड़ गया है. मिशेल के वकील अल्जो के जोसेफ नेशनल यूथ कांग्रेस में लीगल डिपार्टमेंट के नेशनल इंचार्ज हैं. मिशेल की तरफ से पेश होने के चलते कांग्रेस ने जोसेफ को पार्टा से निकाल दिया है.

नेशनल यूथ कांग्रेस के प्रवक्ता अमरीश रंजन ने बयान जारी कर कहा कि इस मामले में पेश होने से पहले जोसेफ ने संगठन से संपर्क नहीं किया था, वो व्यक्तिगत तौर पर कोर्ट मे पेश हुए. नेशनल यूथ कांग्रेस इस बात का समर्थन नहीं करती. इसलिए जोसेफ को पार्टी और यूथ कांग्रेस से निकाला जाता है.

पार्टी से निकाले जाने पर अल्जो के जोसेफ ने मीडिया से कहा कि मैं एक वकील हूं, अपने पेशे से तहत मैंने इस केस में मिशेल की तरफ से पैरवी की. अपने पेशे के दौरान अगर मैं किसी मुवक्किल की पैरवी करता हूं तो यह मेरी ड्यूटी है. उस वक्त मेरी किसी पार्टी के कोई लेना देना नहीं होता. उन्होंने कहा कि मेरे संबंध कांग्रेस से अलग हैं और मेरा पेशा अलग है. मैं अपने एक दोस्त के माध्यम से इटली के एक वकील के संपर्क में आया, जिससे मुझे इस मामले में मिशेल की पैरवी करने की मौका मिला इसलिए मैने इसे सहजता से स्वीकार किया.

आपको बता दें कि मिशेल को भारत लाए जाने के बाद कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही हैं. इस मामले में मिशेल की पेशी में अल्जो के जोसेफ के पैरवी करने के बाद अब सरकार विपक्ष को घेरने की कोई कसर नहीं छोड़ेगी. इसके पहले कांग्रेस राफेल डील को लेकर सरकार पर हमलावर थी.