रायपुर। रायपुर के 10 अप्रेल को तुलसी होटल में हुई आगज़नी पर अपनी किरकिरी होने के बाद पुलिस और तेज़ी से इसकी जांच में जुटी है. पुलिस ने एक साइको फायरमैन व्यक्ति को आगज़नी के शक में गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी में दिख रहे हुलिए से इसका हुलिया मिल रहा है.
साइको फायरमैन गिरफ्तार
दरअसल इस घटना में पुलिस पहले ये मानकर चल रही थी कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से हुई है लेकिन बाद में एक दुकान की सीसीटीवी फुटेज सामने आने से ये पता चला कि आग एक व्यक्ति ने जान बूझकर लगाया है. पुलिस ने शक के आधार पर जिस मंगल सिंह को गिरफ्तार किया है वो पहले गाड़ियों में आग लगाने के आरोप में जेल जा चुका है.
दिल्ली भेजा गया फुटेज
लेकिन इस व्यक्ति की गिरफ्तारी से पहले पुलिस पूरी तरह संतुष्ट हो जाना चाहती है. लिहाज़ा उसने धुंधली सीसीटीवी फुटेज तो दिल्ली एक्पर्ट के पास भेजा गया है जो धूंधली फुटेज को साफ करेगी. इसके अलावा पुलिस ने फुटेज के आधार पर व्यक्ति का स्कैच बनवाया है जो आगे जांच में काम आएगा.