एक्टर अहान पांडे (Ahaan Panday) और अनीत पड्डा (Aneet Padda) अपनी डेब्यू फिल्म सैयारा (Saiyaara) के साथ ही लोगों के दिलों में छा गए है. मोहित सूरी (Mohit Suri) के डायरेक्शन में बनीं ये फिल्म रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. हाल ही में दोनों स्टार्स को मुंबई में एक साथ स्पॉट किया गया है. दोनों का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद फैंस एक्टर की तारीफ कर रहे हैं.

फैंस को पसंद आया अहान का जेस्चर

वायरल हो रहे इस वीडियो में अहान पांडे (Ahaan Panday) ऑल-व्हाइट कपड़े के साथ कैजुअल अंदाज में नजर आ रहे हैं. वहीं, इस दौरान अनीत पड्डा (Aneet Padda) ने ब्लैक टॉप और कैजुअल पैंट में पहन रखा है. इस दौरान दोनों की बॉन्डिंग भी फैंस को काफी प्यारी लग रही है. इस दौरान अहान ने पहले ये सुनिश्चित किया की अनीत सुरक्षित तरीके से अपनी कार में बैठ जाएं.

Read More – Akshay Kumar ने शुरू की नई फिल्म की शूटिंग, Saif Ali Khan के साथ आएंगे नजर …

सैयारा के बाद से चर्चाओं में छाए हैं एक्टर्स

बता दें कि फैंस को अहान पांडे (Ahaan Panday) का यही जेस्चर काफी पंसद आ रहा है. इस दोनों स्टार्स ने मोहित सूरी (Mohit Suri) के डायरेक्शन में बनीं फिल्म सैयारा (Saiyaara) से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. यह रोमांटिक म्यूजिकल फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब रही. रिलीज के बाद से ही दोनों कलाकार लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं.

Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …

हालांकि यह पहली बार नहीं है जब दोनों को साथ देखा गया हो. इससे पहले अनीत पड्डा (Aneet Padda) को अहान पांडे (Ahaan Panday) और उनकी मां डीन पांडे के साथ शॉपिंग करते हुए भी कैमरों ने कैद किया था. यही वजह है कि दोनों की डेटिंग की अफवाहें लगातार चर्चा में रहती हैं, हालांकि दोनों ने अब तक इन खबरों पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.