Entertainment Desk. बॉलीवुड में लंबे समय बाद एक ऐसी लव स्टोरी आई है जिसने दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाबी हासिल की है. मोहित सूरी के निर्देशन में बनी ‘सैयारा’ रिलीज के बाद से ही दर्शकों का दिल जीत रही है और बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है.

महज दो दिन में 45 करोड़ की कमाई

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘सैयारा’ ने पहले दिन लगभग ₹21 करोड़ की कमाई की थी, जबकि दूसरे दिन शनिवार को फिल्म ने ₹24 करोड़ बटोरे. इस तरह सिर्फ दो दिनों में ही फिल्म की कुल कमाई ₹45 करोड़ पहुंच गई है. माना जा रहा है कि रविवार को यह आंकड़ा और बढ़ सकता है.

चंकी पांडे की खुशी का ठिकाना नहीं

फिल्म की सफलता से अभिनेता चंकी पांडे बेहद उत्साहित हैं. इसकी वजह भी खास है—‘सैयारा’ उनके भतीजे अहान पांडे की डेब्यू फिल्म है. चंकी पांडे ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए इस खुशी का इज़हार किया, जिसमें पांडे परिवार की जमकर तारीफ की गई थी.

कपूर-खान पर इशारों में निशाना?

 एक फिल्म क्रिटिक की पोस्ट सोशल मीडिया पर चर्चा में है, जिसमें लिखा था “कपूर और खानों की दुनिया में पांडे सिलेबस में आ गए और मैं मजाक नहीं कर रहा हूं.” चंकी पांडे ने इस पोस्ट को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए हार्ट इमोजी के साथ सपोर्ट भी किया. इसके बाद सोशल मीडिया पर बहस शुरू हो गई कि कौन-सा स्टार किड वाकई बेहतर अभिनेता है और क्या पांडे परिवार अब खान और कपूर परिवार को टक्कर देने वाला है. 

फिलहाल ‘सैयारा’ की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है.

फिल्म की शानदार कमाई और दर्शकों के मिल रहे भरपूर प्यार को देखकर उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में यह फिल्म और भी बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करेगी.

इसे भी पढ़ें :

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H