पंजाब/नई दिल्ली। 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव की मतगणना 10 मार्च को होगी, लेकिन चुनावी नतीजे आने से पहले ही राजनीतिक हलचल शुरू हो गई है. पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और पंजाब लोक कांग्रेस के मुखिया अमरिंदर सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर पंजाब में सरकार बनाने के मद्देनजर राजनीतिक हलचल को तेज कर दिया है. दरअसल , पंजाब में पहली बार भाजपा ने बड़े भाई की भूमिका में अमरिंदर सिंह की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस और सुखदेव सिंह ढींढसा की पार्टी शिरोमणि अकाली दल ( संयुक्त) के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ा था. दो दिन पहले शनिवार को भाजपा मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने यह दावा किया था कि पंजाब में पंचकोणीय चुनाव हुआ है, ऐसे में नतीजे को लेकर कोई भविष्यवाणी नहीं की जा सकती, लेकिन भाजपा राज्य में मजबूत हो रही है और हम सरकार बनाने की संभावना से इंकार नहीं कर रहे हैं. जाहिर है कि पंजाब में सरकार बनाने की संभावनाओं को लेकर शाह ने अपने इरादे साफ कर दिए हैं और इसी के मद्देनजर सोमवार को हुई शाह और अमरिंदर सिंह की मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिले पंजाब सीएम चरणजीत सिंह चन्नी, भाखड़ा ब्यास प्रबंधन पर की चर्चा

चुनाव में बीजेपी-PLC गठबंधन ने किया शानदार प्रदर्शन- कैप्टन अमरिंदर सिंह

मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए अमरिंदर सिंह ने भी अमित शाह के सुर में सुर मिलाते हुए कहा कि वह पंडित नहीं हैं, जो नतीजों को लेकर भविष्यवाणी कर सकें, हालांकि इसके साथ ही उन्होंने यह भी दावा भी किया कि उनकी पार्टी सहित पूरे भाजपा गठबंधन ने चुनाव में बेहतर किया है. अमित शाह के साथ मुलाकात के एजेंडे के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए अमरिंदर सिंह ने कहा कि अभी नतीजे नहीं आए हैं, इसलिए उन्होंने अभी गृह मंत्री के साथ पंजाब को लेकर सामान्य चर्चा की और चुनावी नतीजे आने के बाद वो विस्तार से चर्चा करेंगे.

दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें