Ahmedabad AC Blast News: गुजरात के अहमदाबाद से दर्दनाक मामला सामने आया है। यहां घर में एसी के सिलेंडर में विस्फोट होने से आग लग गई। हादसे में मां-बेटे की जिंदा जलकर मौत (Mother and son burnt alive to death) हो गई। वहीं एसी गैस के सिलेंडर में विस्फोट से लोगों में डर देखा गया।
जानकारी के मुताबिक पूरा मामला अहमदाबाद के ‘ज्ञानदा आवासीय सोसायटी’ का है। दमकल विभाग को दोपहर चार बजे कंट्रोल रूम में फोन मिला। इसमें बताया कि जीवराज पार्क चार रास्ते के पास पेट्रोल पंप के समीप स्थित एक सोसायटी में एसी के गोदाम में आग लगी है। सूचना मिलते ही प्रहलादनगर फायर स्टेशन से दो गाडियां मौके पर भेजी गईं। आग की स्थिति विकट होने के चलते आसपास के फायर स्टेशनों से भी टीमें भेजी गईं। 25 फायर टीमें और वरिष्ठ फायर अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने आग पर काबू पाया।
वासना थाने के इंस्पेक्टर आर.एम पटेल ने यह बताया कि 33 साल की सरस्वती मेघानी और उनके दो साल के बेटे सौम्य की आग में बुरी तरह जलकर मौत हो गई। उन्होंने बताया कि आग से बगल के घर को मामूली सा नुकसान पहुंचा और परिसर के बाहर खड़े चार पहिया गाड़ी तक भी आग फैल गई। यह हादसा शहर की जीवराज पार्क की ज्ञानदा सोसाइटी में हुआ है।
14 गाड़ियां आग पर काबू पाया
अतिरिक्त मुख्य अग्निशमन अधिकारी जयेश कडिया ने बताया कि अहमदाबाद के विभिन्न अग्निशमन केंद्रों से दमकल की कम से कम 14 गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं थी और करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। उन्होंने कहा कि घर में कुछ एयर कंडीशनिंग मशीन रखे हुए थे और उनके कारण ही विस्फोट हुआ और आग तेजी से फैल गई। लेकिन अब आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन महिला और उसके दो साल के बेटे को बचाया नहीं जा सका।
वक्फ बिल का समर्थन करने पर मुस्लिम नेता का घर जलाया, अब पीएम मोदी से एक्ट वापस लेने की अपील की
गोदाम मालिक की पत्नी, बेटे की मौत
जोन-7 के उपायुक्त शिवम वर्मा ने बताया कि आग की इस घटना में दो लोगों की मौत हुई है। इसमें महिला सरस्वती (33) और सौम्य (2) शामिल है। यह गोदाम मालिक की पत्नी और बेटा हैं। दमकल की टीम ने इन दोनों को आग से बाहर निकाला था। स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां दोनों ने दम तोड़ दिया। इस मामले में फिलहाल आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सोसायटी ने एक साल पहले दिया था नोटिस
यह मकान जगदीश मेघाणी का है। सोसायटी ने मकान मालिक को एक साल पहले नोटिस जारी की थी। एसी का सामान हटाने को कहा था। स्थानीय लोगों ने कहा 2020 में भी आग लगी थी। स्थानीय निलेश ने कहा कि अचानक से धमाकों की आवाज आई। लगातार आवाज आने से हम बाहर निकले।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक