आईटी कंपनी (IT Company) की मालकिन (Owner of IT Company) को अपने ऑफिस में काम करने वाले कर्मचारी से प्यार हो गया। महिला ने शादी भी कर ली। इसके बाद पति ने अपना असली रंग दिखाते हुए पहले तो पत्नी की संपत्ति गिरवी रखकर पांच करोड़ रुपये जुटाए। इसके बाद पत्नी और उसके बच्चों को छोड़कर 5 करोड़ रुपये (Rs 5 crore) लेकर फरार हो गया। इसके बाद महिला ने थाने में फिनाइल पीकर सुसाइड करने की कोशिश की। फिलहाल उसकी हालत स्थिर हैं अस्पताल में इलाज चल रहा है। पूरा मामला गुजरात (Gujarat) के अहमदाबाद (Ahmedabad) का है।
दरअसल पीड़ित महिला अहमदाबाद में आईटी कंपनी की मालकिन थी। उसे अपनी ही कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी मनोज नायक से प्यार हो गया। मनोज नायक ओडिशा (Odisha) के भद्रक (Bhadrak) जिले का रहने वाला है। महिला ने अपने कर्मचारी से शादी कर ली। दोनों का दो साल का बेटा भी है।
मनोज ने शादी के बाद महिला को अपने गांव नरसिंहपुर में बिजनेस शुरू करने के लिए राजी किया। इस बिजनेस के लिए महिला ने अपनी प्रॉपर्टी और कंपनी को गिरवीं रख दिया और करीब 5 करोड़ रुपये का कर्ज लेकर पति को दिया। पांच करोड़ रुपये लेने के बाद मनोज ने पैसे लिए और छोड़कर फरार हो गया।
तीन महीने से कार्रवाई नहीं होने पर थाने में पी फिनाइल
इसके बाद महिला ने पुलिस थाने में पति मनोज की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई, लेकिन तीन महीने बीतने के बावजूद पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंची। शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई न होने से परेशान होकर महिला ने ओडिशा के भद्रक जिले के बोनठ थाने में जाकर फिनाइल पी कर सुसाइड करने की कोशिश की। पुलिस कर्मियों ने देखा तो उनके होश उड़ गए। आनन-फानन में महिला को भद्रक जिला अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल महिला की हालत स्थिर है।
पुलिस नहीं कर रही कार्रवाईः महिला का भाई
महिला के के भाई ने कहा कि मेरी बहन पिछले तीन महीने से परेशान है। पुलिस की लापरवाही की वजह से वो इतनी परेशान हो गई कि वह आत्महत्या जैसा कदम उठाने के लिए मजबूर हो गई और सुसाइड की कोशिश की। महिला के भाई ने कहा कि आरोपी मनोज के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम बनाई गईः पुलिस
बोनठ पुलिस स्टेशन के प्रभारी निरीक्षक श्रीवल्लभ साहू ने बताया कि आरोपी मनोज की तलाश करने के लिए एक विशेष टीम बनाई गई है, जिसमें एक इंस्पेक्टर और दो सब इंस्पेक्टर शामिल हैं। यह टीम पहले भी ओडिशा के राउरकेला, संबलपुर और बेरहामपुर सहित कई स्थानों पर तलाश कर चुकी है। उसे जल्द गिरफ्तार कर लेंगे।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक