Rajasthan News: गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार दोपहर हुए बड़े विमान हादसे पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दुख जताया है. उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘एयर इंडिया की फ्लाइट के दुर्घटनाग्रस्त होने का समाचार अत्यंत दुःखद एवं चिंताजनक है. इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में सभी यात्रियों एवं क्रू मेंबर्स की कुशलता एवं सुरक्षा हेतु ईश्वर से प्रार्थना करता हूं.’

पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने लिखा
राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने भी इस घटना पर दुख जताया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर लिखा कि अहमदाबाद में विमान हादसे का समाचार प्राप्त हुआ. यह खबर बेहद दुखद एवं दिल दहलाने वाली है. मैं ईश्वर से सभी यात्रियों और स्टाफ की सलामती की प्रार्थना करता हूं.
प्रेम चंद बैरवा ने की कुशलता की कामना
राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेम चंद बैरवा ने एक्स पर लिखा, ‘अहमदाबाद में यात्री विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने का समाचार सुनकर मन व्यथित है. इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की सुरक्षा और कुशलता के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं.’
राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा
राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने एक्स पर लिखा, ‘अहमदाबाद में एयर इंडिया के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर से मैं बहुत चिंतित हूं. विमान में सवार सभी लोगों की सुरक्षा और कुशलता के लिए प्रार्थना करता हूं.’
किरोड़ी लाल मीणा ने लिखा
राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने लिखा, ‘अहमदाबाद में एयर इंडिया के विमान का टेकऑफ़ के दौरान दीवार से टकराकर क्रैश होने का समाचार बेहद पीड़ादायक है. मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि विमान में सवार सभी यात्रियों एवं एयरलाइंस स्टाफ पूरी तरह सुरक्षित और सकुशल हों.’
हनुमान बेनीवाल की प्रतिक्रिया
राजस्थान के सांसद हनुमान बेनीवाल ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा कि अहमदाबाद से लंदन गैटविक जा रही एयर इंडिया की यात्री फ्लाइट दुःखद हादसे का शिकार हो गई, यह घटना हृदय को झकझोर करने वाली है, इस घटना से प्रभावित सभी लोगों और उनके परिवार जनों के लिए मेरी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं.
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने लिखा
गुजरात के हादसे पर राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने लिखा कि अहमदाबाद में एयर इंडिया के विमान का टेकऑफ़ के दौरान दीवार से टकराकर क्रैश होने का समाचार अत्यंत चिंताजनक और दुःखद है. ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि विमान में सवार सभी 242 यात्रियों और एयरलाइंस स्टाफ पूरी तरह सुरक्षित और सकुशल हों. ईश्वर सभी की रक्षा करें.
पढ़ें ये खबरें
- पति ने गुटखा नहीं लाया तो महिला ने 3 बच्चों के साथ खाया जहर, मां और दो बेटियों की मौत
- MP TOP NEWS TODAY: माइनिंग कॉन्क्लेव में 56 हजार 414 करोड़ का निवेश, SP की प्रताड़ना से तंग TI का इस्तीफा, जबलपुर को सबसे बड़े फ्लाईओवर की सौगात, मुख्य सचिव को नोटिस, पंडित प्रदीप मिश्रा के खिलाफ कोर्ट में याचिका, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें
- छत्तीसगढ़ MBBS काउंसलिंग: पहले चरण में 1988 सीटों का आवंटन, CGDME ने स्पष्ट किया निर्धारित नियमों का पालन करते हुए हो रही है काउंसलिंग
- ‘बंद दरवाजों के पीछे क्या हो रहा’, टीम इंडिया में अय्यर को जगह नहीं मिलने पर ये क्या बोल गए एबी डिविलियर्स?
- Bihar Top News 23 August 2025: पूर्व सांसद काली प्रसाद पांडेय का निधन, राहुल गांधी का कटिहार दौरा, 9 लोगों की जान चली गई जान, जन सुराज करेगी गठबंधन? तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ी, पुलिस-अपराधी में मुठभेड़, सभी खबरें पढ़ें एक क्लिक पर…