AI Mehndi Trend: सावन का महीना हो और मेंहदी की बात न हो, ऐसा कैसे हो सकता है? लेकिन अगर इस बार आप मेंहदी लगवाना भूल गए हैं या समय नहीं मिल पाया, तो चिंता की कोई बात नहीं. अब आपकी ये ख्वाहिश भी पूरी करेगा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI.
जी हां, अब इंस्टाग्राम पर Meta AI की मदद से आप अपने हाथों पर डिजिटल मेंहदी के खूबसूरत डिज़ाइन देख सकते हैं, वो भी बिना किसी झंझट और चिपचिपाहट के. सोशल मीडिया पर ये ट्रेंड तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे बड़े शौक से आजमा भी रहे हैं. तो आइए जानते हैं, ये कैसे काम करता है और आप इसे कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं.
Also Read This: WhatsApp चैट्स पढ़ रहा है Google Gemini! तुरंत बंद करें ये सेटिंग

AI Mehndi Trend
कौन सा AI मेहंदी लगा रहा है? (AI Mehndi Trend)
AI से मेंहदी लगाने के लिए आपको किसी चैटबॉट पर लंबा-चौड़ा कमांड देने की जरूरत नहीं है. ChatGPT, Gemini या Grok जैसे प्लेटफॉर्म से भी यह हो सकता है, लेकिन इंस्टाग्राम पर Meta AI से यह काम सबसे आसान और मजेदार हो गया है.
Also Read This: अब और भी आसान होगा WhatsApp पर DP बदलना, एंड्रॉइड यूजर्स को मिलने जा रहा नया फीचर
Instagram पर ऐसे लगवाएं मेंहदी डिजाइन, स्टेप बाय स्टेप गाइड (AI Mehndi Trend)
- सबसे पहले इंस्टाग्राम ऐप खोलें और अपनी स्टोरी डालने वाले ऑप्शन (DP के ऊपर + का आइकन) पर टैप करें.
- अब अपने हाथ की एक साफ फोटो क्लिक करें या फिर गैलरी से पहले से ली गई फोटो चुन लें.
- फोटो चुनने के बाद ऊपर दाईं ओर दिए गए तीन डॉट्स (…) पर क्लिक करें और “Restyle” का ऑप्शन सिलेक्ट करें.
- अब Meta AI एक्टिवेट हो जाएगा. इसमें बस आपको एक छोटा सा टेक्स्ट लिखना है – “मेंहदी लगा दो”.
- बस फिर क्या, आपके हाथों पर डिजिटल मेंहदी के डिजाइन खुद ब खुद उभर आएंगे.
Also Read This: UPI New Rules August: जारी हुए नए नियम, अब ये चीजें करना पड़ सकता है भारी
हर बार मिलेगा नया डिजाइन, बस एक टैप में (AI Mehndi Trend)
अगर आपको पहली बार में जो डिज़ाइन मिला वो पसंद नहीं आया, तो चिंता की कोई बात नहीं. फोटो के पास ही एक “Regenerate” बटन होगा, जिस पर टैप करने से बार-बार नए मेंहदी डिज़ाइन्स दिखेंगे, वो भी बिना नया टेक्स्ट टाइप किए.
यही वजह है कि बाकी AI टूल्स के मुकाबले इंस्टाग्राम का Meta AI इस काम के लिए ज्यादा आसान और मजेदार है.
Also Read This: बारिश में भीग गया फोन? घबराएं नहीं, अपनाएं ये आसान घरेलू टिप्स
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें