तकनीकी की दुनिया रोमांचक और हर पल हैरान करने वाली है. अब लेटेस्ट आर्टिफिशियल टेक्नोलॉजी ChatGPT ने लोगों को ही नहीं, बल्कि वैज्ञानिकों को भी हैरानी में डाल दिया है. एआई ने अमेरिका का मेडिकल एग्जाम पास कर लिया. एक रिसर्च एक्सपेरिमेंट के अंतर्गत ChatGPT ने यूनाइटेड स्टेट्स मेडिकल लाइसेंसिंग एग्जामिनेशन (USMLE) के तीनों पार्ट्स को पास कर लिया है.

बता दें कि USMLE एक स्टैंडर्ड टेस्ट है जो मेडिकल स्टूडेंट्स और ग्रेजुएट्स की नॉलेज और स्किल्स की जांच करता है. इस टेस्ट की अहमियत का आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि अमेरिका में इसे पास करने के बाद ही डॉक्टर्स को प्रैक्टिस के लिए लाइसेंस मिलता है. USMLE टेस्ट को तीन हिस्सों में बांटा गया है- पार्ट 1, पार्ट 2 क्लीनिकल नॉलेज और पार्ट 3 क्लीनिकल स्किल्स. सेकेंड ईयर के मेडिकल स्टूडेंट्स पार्ट 1 की तैयारी करने में आमतौर पर सैकड़ों घंटे खर्च करते हैं, जबकि पार्ट 3 आमतौर पर मेडिकल स्कूल के ग्रेजुएट्स द्वारा लिया जाता है. Read More – Cheese के बहुत ज्यादा सेवन से बचें, नहीं तो हो जाएंगे इस बीमारियों का शिकार …

गौरतलब है कि एंसिबल हेल्थ क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (COPD) के इलाज पर फोकस करता है. यह स्टार्टअप अलग-अलग एआई और मशीन लर्निंग टूल्स पर रिसर्च कर रहा था. इसी कड़ी में टेक्नोलॉजी ChatGPT का टेस्ट करने का फैसला किया. उनके अनुसार ChatGPT को बड़े पैमाने पर मेडिकल एजुकेशन की जानकारी पर ट्रेंड किया गया. उसने सब्जेक्ट्स की गहरी समझ दिखाई. Read More – कैमरे के सामने फूट पड़ी राखी सावंत, कहा- मेरी कब्र में भी आओगे क्या …

ChatGPT डायग्नोस, ट्रीटमेंट और मेडिकल एथिक्स से संबंधित सवालों समेत मेडिकल से जुड़े कई तरह सवालों का सटीक उत्तर देने में कामयाब रहा. टीम ने टेस्ट से पहले यह सुनिश्चित किया कि टेस्ट का कोई भी आंसर, एक्सप्लेनेशन या इससे जुड़ा कोई भी कंटेंट Google पर मौजूद ना हो. इस हैरान कर देने वाली खबर के बाद एग्सपर्ट्स का कहना है कि ChatGPT और इसी तरह के दूसरे मॉडल्स की मदद से मेडिकल स्टूडेंट्स भी USMLE और अन्य मेडिकल एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं.