सत्या राजपूत, रायपुर. देशभर के स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद ली जाएगी. AI के जरिए विद्यार्थी, शिक्षकों और विभागीय योजनाओं की मॉनिटरिंग होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल बिलासपुर से विद्या समीक्षा केंद्र की शुरुआत करेंगे. इसके माध्यम से शासन की योजनाओं की जानकारी विद्यार्थियों, पालकों और शिक्षकों को आसानी से मिल सकेंगी.

भारत शासन, शिक्षा मंत्रालय के निर्देश पर भारत शासन के शिक्षा मंत्रालय तथा छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं की आनलाइन मॉनिटरिंग और आंकड़ों के विश्लेषण करने के लिए राज्य में विद्या समीक्षा केन्द्र की स्थापना की गई है. इसके उपयोग से शासन को योजनाओं को सही तरीके से लागू करने में आसानी होगी.

शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं से संबंधित जानकारी एवं सुविधाओं को विद्यार्थियों, पालकों और शिक्षकों तक आसानी से उपलब्ध हो सकेगा. शालाओं की मूलभूत संरचानाओं की उपलब्धता, मरम्मरत, उपयोगिता आदि की सतत मानीटरिंग की जाएगी, जिससे विद्यार्थियों को अध्ययन के लिए उचित एवं पर्याप्त संसाधन उपलब्ध हो सके और बेहतर शिक्षा प्रदान की जा सके.

ऑनलाइन मॉनिटरिंग की व्यवस्था

विद्या समीक्षा केन्द्र के अंतर्गत शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की दैनिक उपस्थिति, निःशुल्क पाठ्य पुस्तक, गणवेश एवं सायकल का वितरण, अधिकारियों द्वारा शालाओं का निरीक्षण, मध्यान्ह भोजन, स्कालरशिप, शिक्षक प्रशिक्षण, विद्यार्थियों का मूल्यांकन, शिक्षकों का विवरण, यूडाइस डाटा, आदि और केन्द्र सरकार की विभिन्न शैक्षिक योजनाओं से संबंधित कार्यों की नियमित ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जाएगी.

एक कॉल में कर सकते हैं शिकायत

योजनाओं से संबंधित विभिन्न साफ्टवेयर और एप भी तैयार किया गया है. योजनाओं की मॉनीटरिंग के लिए काल सेंटर स्थापित किया गया है. विद्यार्थियों, पालकों और शिक्षकों की शैक्षिक गतिविधियों से संबंधित समस्याओं का समाधान करने के लिए एक टोल फ्री नम्बर भी जारी किया जाएगा.

देश में पहली बार शिक्षकों और बच्चों पर आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) के माध्यम से नजर रखी जाएगी. इसके लिए रायपुर समग्र शिक्षा कार्यालय में विद्या केंद्र बनाया गया है. समग्र शिक्षा केंद्र के कार्यालय में विद्या समीक्षा केंद्र बनाया गया है. आईआईटी भिलाई के छात्रों ने मिलकर मोबाइल एप, वेबसाइट और कॉल सेंटर तैयार किया है. इसमें किसी भी स्कूल की रियल टाइम जानकारी एक क्लिक पर पता की जा सकती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 30 मार्च को बिलासपुर से विद्या समीक्षा केंद्र की शुरुआत करेंगे. इससे प्रदेश के 56,080 स्कूलों में पढ़ रहे 56,12,889 बच्चों और 2 लाख 60 हज़ार शिक्षकों की मॉनिटरिंग हो सकेगी. इस योजना के आते ही शिक्षा जगत में बड़ा बदलाव आने वाला है.

बच्चों की मोबाइल पर लगेगी अटेंडेंस

सरकारी स्कूलों के शिक्षक अपने मोबाइल में वीएसके एप डाउनलोड करेंगे. जैसे ही वे स्कूल की परिधि में पहुंचेंगे तो उन्हें अटेंडेंस लगाने का ऑप्शन मिल जाएगा. जब वे क्लास में पहुंचेंगे तो रजिस्टर की जगह इसी एप पर छात्रों की अटेंडेंस लगाएंगे. डिफॉल्ट में क्लास के सभी बच्चे उपस्थित नजर आएंगे. इसके बाद भी अनुपस्थित छात्रों की जानकारी शिक्षक रियल टाइम अपडेट करेंगे.

विद्या के जवाब से बनेगी नीति

वीएसके में तैयार की गई एआई का नाम “विद्या” रखा गया है. विद्या से जो भी पूछा जाएगा वो मिनटों में उसका जवाब देगी, उदाहरण के तौर पर प्रदेश के किस जिले में एकल शिक्षक स्कूल हैं. कहां शिक्षक अधिक हैं. किस शिक्षक को कहां भेजा जाए तो कार्य प्रभावित नहीं होगा. इन जवाबों के आधार पर ही विभाग अपनी प्लानिंग करेगा. साथ ही मरम्मत का बजट भी उसी तरह आवंटित होगा.

हजारों पैरेंट्स का ट्रायल फीडबैक

वीएसके के लिए समग्र शिक्षा केंद्र ऑफिस में एक कॉल सेंटर बनाया गया है. इसमें आईआईटी भिलाई के 10 स्टूडेंट ट्रायल पर काम कर रहे हैं. इसमें पूरे प्रदेश के शिक्षकों और पालकों की डिजिटल फोन डायरेक्ट्री तैयार की गई है. जनवरी से इसका ट्रायल शुरू हो चुका है. हर दिन 600 कॉल लगाए जा रहे हैं. 3 महीने में करीब 80 हजार कॉल कर फीडबैक लिया जा चुका है.