Bihar Elections 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत गरमा गई है. एक तरफ जहां मैदान पर नेता जंग लड़ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर सियासी वार छिड़ा हुआ है. लेकिन इस बार चुनाव में सोशल मीडिया पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक का धमाल मचा रही है. AI के जरिए पार्टियां तुरंत कंटेंट, फोटो, वीडियो तैयार कर रहे हैं. जिसका बीते महीनों से प्रयोग ज्यादा हो रहा है.

AI वीडियो से NDA गठबंधन पर वार

इसी बीच राजद ने एक बार फिर AI वीडियो के माध्यम से NDA गठबंधन पर करारा हमला बोला है. दरअसल, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने देश में लोकतंत्र के कमजोर होने की बात कही है. उन्होंने एक AI वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए चरवाहा विद्यालय की खासियत को बताया है और कहा है कि उन्होंने हर तबके के लोगों में शिक्षा की अलख जगाई.

लोकतंत्र फल-फूल नहीं सकता

सोशल मीडिया X पर पोस्ट करते हुए लालू यादव ने कहा- “जहां सत्ता पर नियंत्रण नहीं होता और न्याय कुछ चुनिंदा लोगों के लिए आरक्षित रहता है, वहां लोकतंत्र फल-फूल नहीं सकता. जहां समानता और न्याय नहीं होता, वहां शांति नहीं रह सकती.”

चरवाहा विद्यालय लालू यादव का एक कॉन्सेप्ट था

वहीं AI वीडियो में कह रहे हैं कि ”चरवाहा विद्यालय लालू यादव का एक कॉन्सेप्ट था, एक संदेश था कि इस देश के गांवों में हजारों परिवारों के बूढ़े और बच्चे गाय, भैंस, बकरी और सूअर चराता है. और मैं दावे के साथ कहता हूं कि मैंने संदेश दिया कि पशुपालक, मैला ढ़ोने वालों, झाड़ू लगाने वालों, कपड़ा पीटने वालों, ताड़ी उतारने वालों पढ़ना-लिखना सीखो.”

ये भी पढ़ें- ‘तो वह मूत्र ही है’, तेजस्वी यादव का फिर से विवादित बयान, कहा- बिहार में सम्राट और विजय हो चुके हैं अपराधी