दिल्ली सरकार आईआईटी कानपुर(IIT Kanpur) के साथ मिलकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के जरिए राजधानी में प्रदूषण के स्रोतों की सूक्ष्म पहचान और उनके प्रभाव का वैज्ञानिक आकलन करने पर विचार कर रही है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि दिल्ली सरकार का पर्यावरण विभाग इस संभावित सहयोग के लिए रोडमैप तैयार करने, संस्थागत तंत्र विकसित करने और चरणबद्ध कार्यान्वयन को लेकर चर्चा के लिए पूरी तरह तैयार है।
सरकार का मानना है कि AI आधारित सिस्टम से यह पता लगाया जा सकेगा कि कौन-सा प्रदूषण स्रोत किस समय और किस क्षेत्र में कितना प्रभाव डाल रहा है, जिससे नीतिगत फैसले अधिक सटीक और प्रभावी हो सकेंगे। इस पहल को लेकर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, “हम एक ऐसे मॉडल की ओर बढ़ रहे हैं जहां फैसले सिर्फ प्रतिक्रियात्मक उपायों पर नहीं, बल्कि रियल-टाइम डेटा, प्रदूषण स्रोतों की पहचान और मापने लायक नतीजों पर आधारित होंगे।”
प्रस्तावित सहयोग का क्या मकसद
प्रस्तावित सहयोग का उद्देश्य दिल्ली में प्रदूषण के विभिन्न स्रोतों की बारीकी से पहचान, उनके प्रभाव का सटीक आकलन और सभी सेक्टर में टारगेटेड व समयबद्ध हस्तक्षेप की क्षमता को मजबूत करना है। सरकार का जोर ऐसे इंटीग्रेटेड सिस्टम विकसित करने पर है, जो लगातार निगरानी, डेटा विश्लेषण, पूर्वानुमान और नीति-आधारित कार्रवाई को दिशा दे सकें। इस अप्रोच का एक अहम आधार डायनामिक सोर्स अपोर्शनमेंट होगा, जिसके जरिए अधिकारियों को धूल, परिवहन, उद्योग, बायोमास जलाने और क्षेत्रीय कारकों से होने वाले प्रदूषण के योगदान को वैज्ञानिक तरीके से पहचानने में मदद मिलेगी।
प्रदूषण के सोर्स पर कार्रवाई करने में सक्षम बनाएगा
पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि यह सबूत-आधारित प्रणाली एजेंसियों को पूरी तरह से बैन लगाने और केवल प्रतिक्रियात्मक उपायों पर निर्भर रहने के बजाय प्रदूषण के वास्तविक स्रोतों पर लक्षित कार्रवाई करने में सक्षम बनाएगी। उन्होंने बताया कि प्रस्तावित सहयोग में मल्टी-एजेंसी कोऑर्डिनेशन पर विशेष जोर दिया गया है, ताकि नगर निकाय, जिला प्रशासन, प्रवर्तन एजेंसियां और तकनीकी संस्थान स्पष्ट रूप से तय भूमिकाओं और जवाबदेही के साथ एक शेयर्ड डेटा प्लेटफॉर्म पर मिलकर काम कर सकें।
पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, “जब हर एजेंसी एक ही वैज्ञानिक सबूत के आधार पर काम करती है, तो कार्रवाई तेजी से, सटीक और ज्यादा असरदार होती है। इसी तरह हम दिल्ली को आग बुझाने वाले उपायों से हटाकर वास्तविक रोकथाम की दिशा में ले जाने का लक्ष्य बना रहे हैं।”
4 मोर्चों पर काम कर रही सरकार
दिल्ली सरकार इस समय चार मुख्य मोर्चों पर एक साथ कार्रवाई कर रही है वाहनों से होने वाला प्रदूषण, धूल नियंत्रण, प्रदूषण फैलाने वाले उद्योग और कचरा प्रबंधन। इन सभी क्षेत्रों में सिविक एजेंसियां 24 घंटे निगरानी और हस्तक्षेप कर रही हैं। सरकार के अनुसार, कंस्ट्रक्शन साइट्स पर धूल नियंत्रण के सख्त नियम, मैकेनिकल रोड स्वीपिंग, एंटी-स्मॉग गन और बिजली के खंभों पर लगाए गए मिस्ट स्प्रे सिस्टम हवा में मौजूद प्रदूषक कणों से प्रभावी तरीके से निपटने में मदद कर रहे हैं।
जिला मजिस्ट्रेट और डिविजनल कमिश्नर की निगरानी में सर्वे के जरिए प्रदूषण फैलाने वाली इंडस्ट्रीज के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही सड़कों से कचरा उठाने का काम लगातार जारी है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, सभी लैंडफिल साइट्स पर बायो-माइनिंग प्रक्रिया के माध्यम से रोजाना करीब 35 मीट्रिक टन पुराने कचरे को प्रोसेस किया जा रहा है, जिससे कचरे के पहाड़ों में उल्लेखनीय कमी आ रही है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


