रायपुर. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने अपने प्लीनरी सेशन के लिए पार्टी के संविधान के मुताबिक एक स्टीयरिंग कमेटी का गठन किया है. ये कमेटी होने वाले सेशन की कर्ता धर्ता होगी. खास बात ये है कि ये कमेटी पार्टी की वर्किंग कमेटी के स्थान पर काम करेगी.राहुल गांधी के अध्यक्ष बनने के बाद चूंकि अभी वर्किंग कमेटी का चुनाव नहीं हो पाया है,इसलिये वर्किंग कमेटी के चुनाव होने तक स्टीयरिंग कमेटी ही पार्टी के नीति निर्धारण का काम देखेगी.

स्टीयरिंग कमेटी के सदस्यों में देशभर के दिग्गज कांग्रेसियों को शामिल किया गया है.इसमें मध्यप्रदेश से दिग्विजय सिंह और कमलनाथ के नाम शामिल हैं,वहीं छत्तीसगढ़ से मोतीलाल वोरा को शामिल किया गया है. खास बात ये है कि इसमें छत्तीसगढ़ की बेटी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंह देव की बहन आशा कुमारी को भी शामिल किया गया है. इस कमेटी की पहली बैठक कल शाम चार बजे पार्टी के दिल्ली स्थित मुख्यालय में आयोजित की जाएगी. इस बारे में मीडिया को जानकारी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने दी.

पार्टी की नई कमेटी के सदस्यों को बधाई देते हुए छत्तीसगढ़ कांग्रेस के सीनियर लीडर व प्रवक्ता आरपी सिंह ने कहा कि वरिष्ठ नेताओं की सदस्यता वाली इस कमेटी से पार्टी को बेहतर काम करने में मदद मिलेगी.