रायपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के लिए कोऑर्डिनेटर्स की नियुक्ति की है. यह नियक्ति उन राज्यों के लिए की गई है, जहां से राहुल गांधी की न्याय यात्रा गुजरेगी. कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में धीरज गुर्जर और उषा नायडू को कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया है, जो कि छत्तीसगढ़ में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के लिए पीसीसी से कॉर्डिनेट करेंगे.

देखें AICC द्वारा जारी कोऑर्डिनेटर्स की सूची और आदेश –

बता दें कि, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की 14 जनवरी को मणिपुर से शुरू हुई भारत जोड़ो न्याय यात्रा 6200 किलोमीटर का सफर तय कर मुंबई में खत्म होगी. यात्रा छत्तीसगढ़ से होकर भी गुजरेगी. इस दौरान राहुल गांधी करीब पांच दिन तक छत्तीसगढ़ में रुकेंगे. छत्तीसगढ़ में 536 किलोमीटर की भारत जोड़ो न्याय यात्रा सात जिलों से होकर गुजरेगी. जिसका कांग्रेसीजन छत्तीसगढ़ में ऐतिहासिक स्वागत की तैयारी कर रहे हैं. भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी प्रदेश में पांच बड़ी जनसभाएं अलग-अलग क्षेत्रों में करेंगे. कहीं बेरोजगारों की तो कहीं किसान, आदिवासी, अनुसूचित जाति वर्ग और महिलाओं की सभाएं होंगी.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H