शब्बीर अहमद, भोपाल। 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अभी से अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। एआईसीसी ने हर लोकसभा सीट में एक आब्जर्वर नियुक्त किया है। मध्य प्रदेश की 29 और छत्तीसगढ़ की 11 सीटों के लिए एआईसीसी ने ऑब्जर्वर नियुक्त किए हैं। चुनावी तैयारियों को लेकर मल्लिकार्जुन खड़गे के निर्देश पर महासचिव केसी वेणुगोपाल ने ये नियुक्तियां की है।

BREAKING NEWS: 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने नियुक्त किए ऑब्जर्वर, CG में प्रीतम और मीनाक्षी, MP में सुरजेवाला और चंद्रकांत बनाए गए चुनाव पर्यवेक्षक

डॉ. नरेश कुमार को बालाघाट, बसंत पुरके को बैतूल, प्रदीप टम्टा को भिंड, रकीबउद्दीन अहमद भोपाल, डॉ. अनीस अहमद को छिंदवाड़ा, कमल कांत शर्मा को दमोह, किरीट पटेल को देवास, तुषार चौधरी को धार, दिनेश ठाकुर को गुना, प्रकाश जोशी को ग्वालियर, विमल शाह को होशंगाबाद, मोहन जोशी को इंदौर, परेश धनानी को जबलपुर, विरिज भाई ठुम्मर को​ ​​​​​​खजुराहो, पंजाभाई वंश को खंडवा, आनंद चौधरी को खरगोन, नारायण भाई राठवा को​​​​​​​ मंडला, अलकाबेन क्षत्रिय को​​​​​​​ मंदसौर, अनिल भारद्वाज को मुरैना, गुलाब सिंह को राजगढ़, प्रभाबेन तावियाद को रतलाम, इंद्रजीत सिंह सिन्हा को रीवा, राजेंद्र ठाकुर को सागर, ललित कागतरा को​​​​​​​ सतना, पूना भाई गामित को​​​​​​​ शहडोल, कुमार आशीष को सीधी, राजेंद्र सिंह परमार को टीकमगढ़, चक्रवर्ती शर्मा को उज्जैन और डॉक्टर राजेंद्र शर्मा को विदिशा लोकसभा सीट की जिम्मेदारी दी गई है।

इसी तरह छत्तीसगढ़ में पेनतारामा टेलादी

AICC ने मध्य प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया के हेड अभय तिवारी को अहम जिम्मेदारी दी है। अभय तिवारी को नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाया गया। बता दें कि AICC ने सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म के लिए 2 नेशनल कन्वीनर और 37 नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाए है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus