रायपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के डेटा विश्लेषिकी विभाग के अध्यक्ष प्रवीण चक्रवर्ती ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस के PCC चीफ मोहन मरकाम को राज्य में डिजिटल सदस्यता अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए बधाई दी है.

प्रवीण चक्रवर्ती ने लिखा कि केन्द्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री के निर्देशानुसार मैंने अमरजीत चावला को चुनाव की तैयारियों में डिजिटल सदस्यों की अंतिम सूची तैयार करने और प्रदेश रिटर्निंग ऑफिसर को उपलब्ध कराने के लिए प्रतिनियुक्त किया है.

इस अभ्यास के सुचारू संचालन के लिए मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि अमरजीत चावला को आवश्यक सुविधाएं और बुनियादी ढांचा प्रदान करें. वह सोमवार, 25 अप्रैल, 2022 को काम शुरू करेंगे.