शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस में बवाल के बाद एआईसीसी डेलीगेट्स की सूची को होल्ड कर दिया गया है। AICC लिस्ट में कुछ नाम बदलने के बाद फिर से जारी करेगा। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व तेलंगाना प्रभारी मीनाक्षी नटराजन ने घोर आपत्ति जताई थी। जिसके बाद दिल्ली आलाकमान ने इस सूची को होल्ड कर दिया है।

दरअसल, मध्यप्रदेश कांग्रेस ने आईसीसी के 11 डेलिगेट्स की सूची जारी की थी। जिसमें पार्टी छोड़ चुके या दिवंगत हो चुके नेताओं के रिक्त पदों को भरा गया था। राष्ट्रीय महासचिव व तेलंगाना प्रभारी मीनाक्षी नटराजन ने नीमच से गौरव रघुवंशी की नियुक्ति का विरोध किया था।

ये भी पढ़ें: AICC डेलीगेट्स की नियुक्ति पर एमपी कांग्रेस में बवाल: राहुल गांधी की करीबी नेत्री ने जताई घोर आपत्ति, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कही ये बात

उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा- नीमच से प्रदेश प्रतिनिधि बनाए गए गौरव रघुवंशी से व्यक्तिगत कोई दुराव नहीं लेकिन नीमच जिले में अनेक कांग्रेस के नेता है जो काबिलियत रखते हैं जिन्हें अवसर मिलना चाहिए था। गौरव भोपाल या उनके जिले से होते तो ठीक था मेरी कोर आपत्ति है जो मैं दर्ज कर रही हूं।

ये भी पढ़ें: दिल्ली में कांग्रेस जिला अध्यक्षों की बैठक खत्म: हर 3 महीने में करें वोटर लिस्ट की जांच, AICC को भेजनी होगी कामकाज की रिपोर्ट, आलाकमान ने दिए ये निर्देश

आपको बता दें कि मीनाक्षी नटराजन कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सबसे करीबी नेताओं में गिनी जाती है। फिलहाल कांग्रेस नेत्री के विरोध के बाद इस सूची को होल्ड कर दिया गया है। अब एआईसीसी इसे कुछ नाम बदलने के बाद सूची जारी करेगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H