रायपुर. एआईसीसी की छत्तीसगढ़ की सूची में अनुभव के साथ युवा चेहरो को जगह दी गई है. बेदह युवा पंकज मिश्रा को इसमें जगह देकर चौंकाया गया है तो सबसे बुर्जुग मोतीलाल वोरा का नाम पहले नंबर पर है. सूची में जातीय समीकरण को साधने के लिए ओबीसी, एससी/एसी समाज के लोगों को पर्याप्त प्रतिनिधित्व मिला है. अपनी लिस्ट में कांग्रेस ने जातीय, वर्ग और क्षेत्रीय संतुलन को साधने की कोशिश की है.

इनमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ चरणदास महंत, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोहम्मद अकबर व पूर्व नेता प्रतिपक्ष रविन्द्र चौबे भी शामिल हैं. लेकिन लिस्ट में नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव और वरिष्ठ नेता सत्यनारायण शर्मा को जगह नहीं दी गई है. टीएस सिंहदेव की जगह उनके भतीजे को आदित्येश्वर शरण सिंहदेव शामिल किया गया है. जबकि सत्यनारायण शर्मा की जगह उनके बेटे पंकज शर्मा का नाम शामिल है.

कांग्रेस ने इस लिस्ट मे 16 महिलाओं को भी जगह दी है. गौरतलब है कि राहुल गांधी ने संगठन में महिलाओं की संख्या बढ़ाने पर ज़ोर दे रहे हैं.