शब्बीर अहमद, भोपाल। बीते करीब ढाई महीने से जारी लोकतंत्र का महापर्व कल 4 जून को नतीजे आने के बाद समाप्त हो जाएगा। मध्य प्रदेश की 29 सीटों में से बीजेपी की झोली में कितनी सीटें जाएंगी और कांग्रेस कितने लोकसभा क्षेत्रों में बाजी मारेगी, इस सवाल का जवाब फिलहाल भविष्य के गर्त में मौजूद है। लेकिन कल काउंटिंग से पहले दिल्ली से इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं को निर्देश जारी किए गए हैं। 

कांग्रेस ने INDIA गठबंधन के कार्यकर्ताओं और मतगणना प्रक्रिया में शामिल एजेंट्स को AICC मुख्यालय से निर्देश दिए गए हैं। कहा गया है कि मतगणना के दिन सुबह मतगणना स्थल पर पहुंचे और आखिरी वोट की गिनती होने तक काउंटिंग टेबल को ना छोड़ें। काउंटिंग एजेंट्स हर हाल में फॉर्म 17-सी और EVM के कुल वोटों की संख्या का मिलान करें। काउंटिंग एजेंट्स मिलान ना होने पर संबंधित अधिकारियों से आपत्ति दर्ज करवाएं। 

कांग्रेस ने कहा है कि गड़बड़ी होने पर एजेंट्स और प्रत्याशी कांग्रेस वॉर रूम को अपडेट दें। सभी कांग्रेस विधायक नज़र रखें। मतगणना स्थल के बाहर दौरे करते रहें। एग्जिट पोल से केवल भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने का प्रयास किया गया है। कांग्रेस ने जनता के लिए भी टोल फ्री नंबर जारी किया है और गड़बड़ी का वीडियो भेजने की अपील की है। 

कांग्रेस कार्यालय में मौजूद रहेंगे कमलनाथ

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ लोकसभा चुनाव की मतगणना के समय वरिष्ठ नेताओं के साथ कल 4 जून को सुबह 10.30 बजे प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय भोपाल में उपस्थित रहेंगे। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H